EPaper SignIn

खुशियाँ छलकने को तैयार, पिछोला ओवरफ्लो होने के करीब
  • 151159993 - AMAR KANT 0



उदयपुर. पिछले दिनों से जारी पानी की आवक के चलते झीलें लबालब हो रही है। शहर के लिए अब खुशियां छलकने के करीब है। पिछोला ओवरफ्लो होने को है, जबकि फतहसागर 4 इंच की बढ़त के साथ 10.8 फ़ीट पर पहुंच गया है। जल संसाधन विभाग सीसारमा नदी के गेज पर पल पल नजर रखे हुए है। सीसारमा में बहाव तेज होने की स्थिति में स्वरूपसगर के काले किवाड़ खोले जाएंगे, अन्यथा पानी ओवरफ्लो होकर निकलता रहेगा।
शहर में पिछले दिनों से खंड वर्षा का क्रम जारी है। वहीं, झीलों में भी पानी की आवक बनी हुई है। शाम तक पिछोला का स्तर 10.11 फीट और फतहसागर 10.8 फीट रहा। ऊपरी बांध से जारी आवक के अनुसार पिछोला की पूर्ण भराव क्षमता 11 फीट होना तय हो गया है, जबकि फतहसागर भरने में अभी और पानी बरसने की जरूरत है।

खंड वर्षा तक ही सीमित

शहर में सोमवार को भी खंड वर्षा हुई। कुछ जगहों पर तेज बारिश तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। सोमवार सुबह से बादल छाए रहे, दोपहर में कुछ समय तक धूप भी खिली रही। इस बीच रुक-रुक कर बारिश होती रही। सोमवार का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री से. और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री से. दर्ज किया गया।


Subscriber

173794

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात