प्योंगयांग उत्तर कोरिया में पसरा मातम, रात 2 बजे देश की न्यूज एजेंसी को देनी पड़ी जानकारी नई दिल्ली 12 घंटे के अंदर Air India Express की 70 से ज्यादा फ्लाइट रद्द नई दिल्ली हिंसा का न करें महिमामंडन, भारत की फिर ट्रूडो सरकार को फटकार, नगर कीर्तन परेड में लगे थे भारत विरोधी नारे नई दिल्ली बाजार के निवेशकों को लग रहा झटका, निचले स्तर पर मार्केट में हो रहा है कोराबार नई दिल्‍ली Sanju Samson ने महान शेन वॉर्न का तोड़ डाला रिकॉर्ड, Rajasthan Royals के लिए किया बड़ा कारनामा कोझिकोड केरल में West Nile Fever का प्रकोप, तीन जिलों में अलर्ट जारी हैदराबाद हैदराबाद में आसमान से आफत बनकर गिरी बारिश, निर्माणाधीन अपार्टमेंट की दीवार ढही; सात लोगों की मौत
EPaper SignIn
प्योंगयांग - उत्तर कोरिया में पसरा मातम, रात 2 बजे देश की न्यूज एजेंसी को देनी पड़ी जानकारी     नई दिल्ली - 12 घंटे के अंदर Air India Express की 70 से ज्यादा फ्लाइट रद्द     नई दिल्ली - हिंसा का न करें महिमामंडन, भारत की फिर ट्रूडो सरकार को फटकार, नगर कीर्तन परेड में लगे थे भारत विरोधी नारे     नई दिल्ली - बाजार के निवेशकों को लग रहा झटका, निचले स्तर पर मार्केट में हो रहा है कोराबार     नई दिल्‍ली - Sanju Samson ने महान शेन वॉर्न का तोड़ डाला रिकॉर्ड, Rajasthan Royals के लिए किया बड़ा कारनामा     कोझिकोड - केरल में West Nile Fever का प्रकोप, तीन जिलों में अलर्ट जारी     हैदराबाद - हैदराबाद में आसमान से आफत बनकर गिरी बारिश, निर्माणाधीन अपार्टमेंट की दीवार ढही; सात लोगों की मौत    

यूपी के सीनियर आइएएस के घर मजहबी पाठशाला
  • 151159993 - AMAR KANT 0



- सरकार ने दिए जांच के आदेश, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
- सरकारी बंगले पर धर्मांतरण के लिए लगी जमात?

कानपुर. (पत्रिका न्यूज नेटवर्क) UP Senior IAS House Religious School सीनियर आइएएस अधिकारी और वर्तमान में यूपी परिवहन निगम के चेयरमैन मोहम्मद इफ्तखारुद्दीन का एक कथित वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो तब का बताया जा रहा है जब वह कानपुर में मंडलायुक्त थे। उस वक्त उनके सरकारी आवास में जमात का आयोजन किया गया था। आरोप है कि इस जमात में धर्मांतरण की साजिश रची गयी। इस वीडियो की असलियत जांचने के लिए एडीसीपी (ईस्ट) सोमेंद्र मीणा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने उन्हें यह जिम्मा सौंपा है। जांच में देखा जाएगा कि क्या वीडियो में कोई अपराध प्रदर्शित हो रहा है? या वरिष्ठ आईएएस की ओर से किसी नियम का उल्लंघन किया गया है? हालांकि, पत्रिका इस कथित वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

वायरल वीडियो में आइएएस अफसर मोहम्मद इफ्तखारुद्दीन के घर इस्लामी कट्टरपंथी जुटे थे। इस दौरान इफ्तखारुद्दीन एक धर्म गुरु के साथ कुछ लोगों के सामने इस्लाम धर्म अपनाने के फायदे बता रहे हैं। वीडियो में दिख रहा इस्लामिक वक्ता कह रहा है कि इस्लाम में बहन-बेटियों को जलाया नहीं जाता। वह कहता है अल्लाह ने हमें उत्तर प्रदेश के तौर पर ऐसा सेंटर दिया है जहां से पूरे देश और दुनिया में काम कर सकते हैं।

अल्लाह की बादशाहत कायम करनी है

वीडियो में कहा जा रहा है कि एलान करो कि अल्लाह की बादशाहत और निज़ामियात पूरी दुनिया मे कायम करनी है। इस्लामिक कट्टरता का जब यह पाठ पढ़ाया जा रहा था तब आइएएस इफ्तिखारुद्दीन जमीन पर बैठे थे। वीडियो में इस्लामिक वक्ता दावा करता है कि पिछले दिनों पंजाब के एक भाई ने इस्लाम कुबूल किया तो मैंने उनको दावत (बुलाया) नहीं दी थी।

कनवर्जन के लिए 'इस्लाम' की दावत

वीडियो में धर्मांतरण के लिए उकसा रहे वक्ता ने कहा, 'अलबत्ता हम लोग जाते हैं तबलीगी जमात करते हैं। पंजाब के भाई ने इस्लाम कुबूल किया तो मैंने पूछा इस्लाम कुबूल क्यों किया तुमने? जिस पर उसने कहा कि बहन की मौत के कारण इस्लाम कबूल किया है। क्योंकि उसको मरने पर जला देंगे। कपड़ा जल गया फिर उसका हाल देखकर मुझे शर्म आई मैं वहां से निकल गया फिर मैंने सोचा कि आज तो मेरी बहन को लोग देख रहे हैं। मेरी बेटी भी है कल उसको भी लोग देखेंगे मरने के बाद वो भी ऐसे ही जलेगी। फिर मेरे दिल में आया कि इस्लाम से अच्छा कोई धर्म नहीं है। मुझे कुबूल कर लेना चाहिए। ऐसे लोग इस्लाम कुबूल कर रहे है। तो ऐसी-ऐसी चीजें जरिया बन रही हैं लोगों के इस्लाम कबूल करने के लिए।

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की किताब का हवाला

बाकी के दो वीडियो में आइएएस पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की किताब के बारे में बता रहे हैं। दूसरे वीडियो में उन्होंने कहा, 'ऐलान करो कैसे पूरी दुनिया के इंसानों को अल्लाह और रसूल के मिशन को आगे बढ़ाने में लाना है। पूरी जमी पर अल्लाह का निजाम दाखिल होना है। कैसे होगा यहां पर जो इंसान बैठे हैं। उनको यह काम करना चाहिए। जरूर करना चाहिए नहीं तो अल्लाह इनको पकड़ेगा।'

किसकी शिकायत पर जांच

इस मामले की दो दिन पहले मठ-मंदिर समन्वय समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि वरिष्ठ आइएएस सनातन धर्म के विरुद्ध प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, जिससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा मामला गंभीर

वहीं, मामले में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कानपुर और उन्नाव दौरे के समय मुझे कुछ लोगों ने इस प्रकरण से अवगत कराया था। यह गंभीर मामला है। इस मामले की जांच कराएंगे। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।


Subscriber

173837

No. of Visitors

FastMail

प्योंगयांग - उत्तर कोरिया में पसरा मातम, रात 2 बजे देश की न्यूज एजेंसी को देनी पड़ी जानकारी     नई दिल्ली - 12 घंटे के अंदर Air India Express की 70 से ज्यादा फ्लाइट रद्द     नई दिल्ली - हिंसा का न करें महिमामंडन, भारत की फिर ट्रूडो सरकार को फटकार, नगर कीर्तन परेड में लगे थे भारत विरोधी नारे     नई दिल्ली - बाजार के निवेशकों को लग रहा झटका, निचले स्तर पर मार्केट में हो रहा है कोराबार     नई दिल्‍ली - Sanju Samson ने महान शेन वॉर्न का तोड़ डाला रिकॉर्ड, Rajasthan Royals के लिए किया बड़ा कारनामा     कोझिकोड - केरल में West Nile Fever का प्रकोप, तीन जिलों में अलर्ट जारी     हैदराबाद - हैदराबाद में आसमान से आफत बनकर गिरी बारिश, निर्माणाधीन अपार्टमेंट की दीवार ढही; सात लोगों की मौत