EPaper SignIn

राजस्थान के जिला करौली से बरामद हुआ लापता क्लीनिक संचालक
  • 151112186 - RAMNIVAS 0



 आगरा  । तीन दिन पूर्व कस्बे का क्लीनिक संचालक रहस्मय तरीके से लापता हो गया। क्लीनिक संचालक के देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने थाना पिनाहट में गुमशुदगी दर्ज कराई है। सोमवार को पिनाहट पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लापता क्लीनिक संचालक राजस्थान के जिला करौली से बरामद किया है। और पूछताछ के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

      जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा निवासी 35 वर्षीय होरम सिंह वर्मा का कस्बे के अंबेडकर तिराहे पर सरकारी हॉस्पिटल वाली गली में क्लीनिक है। दो दिन पूर्व क्लीनिक संचालक पिनाहट चंबल नदी से लापता हो गये। बाइक और हेलमेट पंप हाउस पर खड़ी मिली है ।पुलिस परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी।सोमवार को पिनाहट पुलिस सर्विलांस की मदद से लापता क्लीनिक संचालक होरम सिंह वर्मा को राजस्थान के जिला करौली के गांव व थाना मंडरायल स्थित अग्रवाल धर्मशाला से सकुशल बरामद किया है। जहां पर क्लीनिक संचालक छुपकर रह रहा था। पुलिस के अनुसार मानसिक तनाव के चलते क्लीनिक संचालक परिजनों को बिना बताए लापता हो गया था। पुलिस ने लापता क्लीनिक संचालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है । 

   वहीं इस मामले में सीओ पिनाहट संजय रेड्डी का कहना है कि लापता क्लीनिक संचालक को राजस्थान के जिला करौली से एक धर्मशाला से सकुशल बरामद कर लिया है। और परिजनों के सुपुर्द कर दिया है । आगरा संवाददाता राम निवास 151112186


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात