EPaper SignIn

हिमाचल में भारत बंद बेअसर, CM ने कहा यहां लोग बहकावे में आने वाले नहीं
  • 151109037 - PRADEEP KUMAR 0



 बताते चलें कि किसानों के द्वारा आज देश भर में भारत बंद का आह्वाहन किया गया है। जिसे कांग्रेस समेत वामपंथी दल समर्थन कर रहे हैं। हिमाचल में भी किसान सभा ने 1 घंटे के लिए बंद का आह्वान किया है। लेकिन हिमाचल में भारत बंद का असर देखने को नहीं मिला। हालांकि शिमला में शिमला में भारत बंद और किसान समर्थन में सयुंक्त किसान मंच ने विक्ट्री टनल में  चक्का जाम किया जिसके चलते ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी गई। उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बंद को बेअसर करार दिया है। सीएम ने कहा कि भारत बंद का असर कहीं देखने को नहीं मिल रहा है। सीपीएम के लोगों के द्वारा रास्ता रोकने की सूचना मिली है इसके अलावा बंद का कहीं कोई असर नहीं है।जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के लोग शांति प्रिय लोग हैं वह सब जानते हैं। किसानों के हित में जो काम मोदी सरकार ने किए हैं वह लोगों के दिल दिमाग में हैं। यहां के लोग किसी प्रकार के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। वहीं, हिमाचल से बाहर बसे न भेजने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐहतियात के तौर पर किया गया है। शिमला से प्रदीप कुमार की रिपोर्ट 151109037


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात