EPaper SignIn

बुंदेलखंड में 30 सितंबर से पहली बार चलेंगी छह मेमू ट्रेन
  • 151159993 - AMAR KANT 0



झांसी. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बुन्देलखंड (Bundelkhand) में 30 सितंबर से छह मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला किया है। ये 6 मेमू ट्रेन (MEMU Train) कानपुर से झांसी, झांसी से कानपुर, झांसी से मानिकपुर, मानिकपुर से झांसी, झांसी से बांदा और बांदा से झांसी के बीच चलेंगी। यह ट्रेनें वर्तमान में चल रहीं पैसेंजर ट्रेनों की जगह लेंगी। समय व ठहराव स्टेशनों में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इन ट्रेनों में अत्याधुनिक मेमू कोच लाए जाएंगे, जिससे कम दूरी के मुसाफिरों का सफर आरामदायक हो सकेगा।

झांसी मंडल (Jhansi Mandal) में अभी दो सौ से तीन सौ किलोमीटर तक के सफर व हर छोटे- बड़े स्टेशन पर रुकने के लिए अनारक्षित पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है। यह पैसेंजर झांसी से कानपुर, प्रयागराज, आगरा व बीना ट्रैक पर दौड़ती हैं। मंडल में अब पैसेंजर की जगह मेमू रैक (ट्रेन) का संचालन 30 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। शुरूआत में छह रैक प्रतिदिन अलग- अलग ट्रैक पर चलेंगे। इनमें 01814 कानपुर- झांसी मेमू 30 सितंबर, 01813 झांसी- कानपुर मेमू दो अक्तूबर, 01815 झांसी- मानिकपुर मेमू 30 सितंबर और 01816 मानिकपुर- झांसी, 01809 झांसी- बांदा व 018100 बांदा- झांसी मेमू एक अक्तूबर से चलेंगी।

बता दें कि मेमू में गाड़ी के दोनों तरफ इंजन लगे होते हैं। इससे इंजन को आगे- पीछे लगाने का झंझट नहीं होता है। इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे के सीपीटीएम डीके वर्मा ने मंडल के संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि जल्दी से सारी तैयारियां समय से पूरी हो जाएं और समय से ट्रेन का संचालन हो सके। मेमू ट्रेन के चलने से यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा और कम समय में दूरी तय कर सकेंगे।


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात