EPaper SignIn

शत -प्रतिशत टीकाकरण में मौलवी करेंगे सहयोग
  • 151159993 - AMAR KANT 0



छिन्दवाड़ा/ सौंसर. कोविड.19 की रोकथाम के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण को लेकर प्रशासन द्वारा तहसील सभाकक्ष में मौलवियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त मस्जिदों के मौलाना मौजूद रहे। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्रेयांश कुमट ने मौलवियों से टीकाकरण महाअभियान में सहयोग करने अनुरोध किया। मौलवियों द्वारा भी प्रशासन को सहयोग देने व जनकल्याण के लिए आगे आने की बात कही। बैठक में नायब तहसीलदार छवि पंत, नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय,सौंसर नपा सीएमओ सुरेन्द्र सिंह उइके, मोहगांव नपा सीएमओ राजाराम वरठी मौजूद थे।पांढुर्ना में सामाजिक संस्था वाहेगुरू फ ाउंडेशन ने सरगम थियेटर में सेंटर बनाया है। यहां डोज लगवाने वालों को लॅकी ड्रॉ में प्रेस उपहार के रूप में दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग लक्ष्य के करीब है। सुबह 7 बजे से देर शाम तक वैक्सीनेशन किया जा रहा है। स्वास्थ विभाग का स्टॉफ नदियों और पहाड़ों से गुजरकर लोगों तक पहुंच रहा है। स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम एस पराडक़र ने बताया कि एक लाख 45 हजार 741 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य मिला है। जिसमें से अब तक 1 लाख 26 हजार 412 लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है।


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात