EPaper SignIn

हिमाचल: - नशीली दवाओं तथा मादक पदार्थों के विरुद्ध और नशे के दुष्प्रभावों को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



हिमाचल प्रदेश, जिला चंबा: पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय चंबा में नशीली दवाओं तथा मादक पदार्थों के विरुद्ध और नशे के दुष्प्रभावों को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन 75वे स्वतंत्रता वर्ष आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर राज्यपाल के आदेशानुसार और अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी मंडी के माध्यम से हुआ। प्रतियोगिता में

एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के करीब 90 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय चंबा के प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने की। इस मौके पर डॉक्टर रमेश भारती ने कहा कि आज बच्चे नशे की दलदल में दिन-प्रतिदिन धंसते जा रहे हैं। नशे की वजह से प्रत्येक मां-बाप दुखी और खुद को असहाय समझने लगे हैं। इस मौके पर डॉक्टर रमेश भारती ने कहा कि आज बच्चे नशे की दलदल में दिन-प्रतिदिन धंसते जा रहे हैं। नशे की वजह से प्रत्येक मां-बाप दुखी और खुद को असहाय समझने लगे हैं। प्रतियोगिता में भावना शर्मा, गरिमा, गौरव, हर्ष और हरजोत सिंह ने प्रथम, रोहित नड्डा, रोहित कुमार, रिया, रिरिका, महेश, ऋषिता ने द्वितीय और अदिति राणा, अभिज्ञान गर्ग, अभिषेक वर्मा, अदिति शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. ऋतु रावत, डॉ. वंदना और डॉ. रणदीप मान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


रत्न चंद की रिपोर्ट
ID 151049876
Date- 27/09/2021


Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - देश के चार हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, सीआईएसएफ को आया ई-मेल     नई दिल्ली - सुंदर पिचाई ने Google में पूरे किए 20 साल, कहा- बहुत कुछ बदल गया     नई दिल्‍ली - कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान     मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र