EPaper SignIn

आन डयूटी रेलवे गेटमैन पर हमला, गोली मारने की धमकी
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



चिलबिला के गेट नंबर 85 बी पर फाटक न खोलने पर सरहंग ने सरेआम पीटा

पीड़ित ने आरपीएफ थाने में दी तहरीर, दबंग की पैरवी रहे अधिकारी

विशाल रावत ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। रविवार शाम को रेलवे फाटक न खोलने पर सरहंग ने आन डयूटी गेटमैन को मारा-पीटा। शिकायत करने पर गोली से मारने की धमकी दी। रेल कर्मी जान बचाकर भागा। घटना से हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर आरपीएफ मौके पर रवाना हो गई। पीड़ित की तरफ से हमलावर के खिलाफ आरपीएफ थाने में तहरीर दी गई है। पीड़ित का साथ देने के बजाय रेल के एक अधिकारी हमलावर के साथ खड़े नजर आये। कारवाई न हो इसके लिए गेटमैन पर दबाव डाला जा रहा है। चर्चा है कि सरहंग इसके पहले भी कई गेटमैनों को पीट चुका है। हर बार रेलवे के ही लोग हमलावर से रिश्ता जोड़कर बचा लेते हैं। जिससे उसका मनोबल बढ़ गया है। आये दिन गेटमैनों पर हाथ छोड़ देता है। हमलावर नजदीक के सोनाया गांव का बताया जाता है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फैज़ाबाद से साकेत एक्सप्रेस के आने के लिये 85 बी के गेटमैन रवींद्र ने गेट बंद कर दिया। बताया जाता है कि इसी बीच सरहंग व्यक्ति बाइक लेकर पहुंचा रवींद्र से गेट खोलने के लिए दबाव बनाने लगा। रवींद्र के अनुसार उसने साकेत के आने का हवाला देकर खोलने से मना कर दिया। इससे गुस्साया सरहंग उस पर हमलावर हो गया और बुरी तरह से मारा पीटा। उसके बाद बाइक फाटक के नीचे से घुसाकर भाग निकला। रवींद्र ने अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर आरपीएफ और रेलवे के लोग मौके पर पहुंच गये हैं। रवींद्र का कहना है कि हमलावर ने शिकायत करने पर गोली मारने की धमकी दी है। जिससे वह काफी डरा हुआ है। उसने अपनी जान का खतरा बताया है। मामले की जांच पड़ताल शुरू है। चर्चा है कि स्टेशन का एक कर्मचारी हमला करने वाले की पैरवी में जुटा है। आरपीएफ का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। सुनने में आया है कि सुलह समझौता हो रहा है। जीआरपी ने घटना की जानकारी से इंकार किया है।


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात