EPaper SignIn

हस्तशिल्प कारोबार के लिए इकाई लगाएं उद्यमी, 48 घंटे में मिलेगी एनओसी
  • 151030950 - SURENDRA SINGH 0



सम्भल : संभल के बहजोई रोड स्थित नूरी पैलेस में वाणिज्य सप्ताह के अंतर्गत जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से मेगा एक्सपोर्ट्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री गुलाब देवी ने दीप प्रज्जवलित करके इसका शुभारंभ किया। भावी निर्यातकों एवं उद्यमियों को रोजगार सृजन व बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से विभिन्न सरकारी योजनाओं से रूबरू कराया गया।

राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि मानव जीवन के विकास से जुड़ीं सभी योजनाएं तब तक सफल नहीं होंगी जब तक उन्हें उद्यमियों का सहयोग नहीं मिलेगा। सरकार लोगों को स्वावलंबी बना रही है। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में उद्यमियों का सहयोग जरूरी है। बिना सहयोग कुछ नहीं होगा। जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार ने कहा कि उद्यमी सरकार की योजनाओं का लाभ लें। सरकार इकाई लगाने के लिए सब्सिडी के साथ ऋण की सुविधा दे रही है। इकाई के लिए जो एनओसी की जरूरत होती है, उसे प्रशासन 48 घंटे में दे देगा, इसके लिए कहीं भागदौड़ भी नहीं करनी होगी।

एनओसी के लिए सिर्फ यूपी निवेश मित्र ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फूल प्रकाश ने साइबर क्राइम से सावधान रहने और अपने माल का बीमा कराने पर बल दिया। निर्यातक अरविंद अरोरा ने कहा कि निर्यात के मामले में जिला आगे है। यहां से करीब एक हजार करोड़ रुपये का मेंथा व 400 करोड़ रुपये का हैंडीक्राफ्ट का निर्यात किया जाता है
प्रदर्शनी में स्टॉल पर सजे हड्डी-सींग के उत्पादों ने मन मोहा
मेगा एक्सपोर्ट्स कॉन्क्लेव के दौरान उद्यमियों ने प्रदर्शनी लगाई। जिलाधिकारी संजीव रंजन और पुलिस अधीक्षक च्रकेश मिश्र ने इसका शुभारंभ किया। उद्यमियों और निर्यातकों को प्रोत्साहित करते हुए निर्यात के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
डीएम ने कहा कि प्रशासन उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर समय तैयार है। बिना संकोच के उद्यमी अपनी समस्याओं से अवगत कराएं और समाधान पाएं। वहीं, प्रदर्शनी में दस स्टॉल लगाए गए। हर स्टॉल पर एक से बढ़कर एक आइटम थे। सींग से बनी कंघी हो या फिर हड्डी से बने विभिन्न आइटम, सबकी छटा अलग थी। हॉर्न-बॉर्न फाउंडेशन के डायरेक्टर कमल कौशल ने बताया कि यह सभी मॉल गल्फ देशों में खूब निर्यात होता है। वहां इसे पसंद किया जाता है।

सम्भल संवाददाता सुरेन्द्र सिंह 151030950,


Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात