EPaper SignIn

रतलाम में मेडिकल कालेज में बड़ी धोखाधड़ी, एक करोड़ से ज्यादा की सोलर प्लेटे और मशीने ले गया
  • 151050061 - INDAR PARMAR 0



अज्ञात व्यक्ति ने कंपनी का फर्जी लेटर जारी कर मेडिकल कालेज से सामान ले जाने की अनुमति ले ली।

रतलाम। रतलाम शासकीय मेडिकल कालेज से फर्जी लेटरहेड से एक करोड़ से ज्यादा की लागत की सोलर प्लेटे और इनवर्टर मशीनें ले जाए जाने का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने चालाकी दिखाते हुए कंपनी का फर्जी लेटर तैयार कर मेडिकल कालेज को देकर सामान ले जाने की अनुमति ले ली व सामान मेडिकल कालेज से निकाल लिया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार एक निजी कंपनी के फर्जी लेटर के आधार पर मेडिकल कालेज से सोलर सामग्री के मोड्यूल के 69 बाक्स निकाल लिए गए जिसमें 1 हजार 918 माड्यूल सोलर प्लेटे हैं, जिनकी कीमत 1 करोड़ 6 लाख 34 हजार चार सौ रुपए के लगभग की है।

इसके अलावा मेडिकल कालेज में लगी इनवर्टर की दस मशीनें भी ले गए हैं जो लगभग 17 लाख 14 हजार दो सौ एक एक रुपए के लगभग होना बताई जा रही है। इस तरह अज्ञात व्यक्ति मेडिकल कालेज से एक करोड़ 23 लाख 48 हजार से ज्यादा की मशीने और उपकरण ले गया। पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र ने आरोपित सुनंदा सोलर कंपनी के सहायक प्रबंधक आनंद गालापुरे निवासी उज्जैन के खिलाफ धारा 406, 407, 419, 420, 468, 470, 471 भादवि में अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है। मामले की विवेचना एएसआई सुरेश कुमार शिन्दे को सौंपी गई है।

यह है मामला

 

उर्जा विभाग ने मेडिकल कालेज में सोलर प्लांट का टैंडर सौर उर्जा का काम करने वाली कंपनी क्लीनटेक सोलर एनर्जी प्राइवेट लि. को दिया था। सौर उर्जा का काम करने के लिए क्लीनटेक कंपनी ने एक अन्य कंपनी सुनंदा सोलर एनर्जी लिमिटेड बुरहाननपुर से अनुबंध किया था। कंपनी ने मिलकर मेडिकल कालेज में सौर सोलर प्लांट लगाने का काम शुरू कर उपकरण सहित अन्य तरह की कई मशीनें लगाई। प्लांट का काम पूरा नहीं हो सका, तय अनुबंध के अनुसार मेडिकल कालेज में सौर उर्जा प्लांट के प्रोजेक्ट का काम पूरा नहीं होने की जानकारी मध्य प्रदेश उर्जा विभाग को मिलने पर उर्जा विभाग की ओर से संबंधित कंपनी का टेंडर निरस्त कर दिया। आरोप है कि इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने कंपनी का फर्जी लेटर जारी कर मेडिकल कालेज से सामान ले जाने की अनुमति ले ली। मेडिकल कालेज से बिना गेट पास के कोई भी सामान बाहर नहीं ले जाया सकता है, इसी के लिए फर्जी लेटर जारी कर मेडिकल कालेज से अनुमति लेकर मेडिकल कालेज में रखी सोलर सामग्री और इनवर्टर मशीने निकाल ली गईं।

 

 


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात