EPaper SignIn

भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में भारत बंद को सफल बनाने की अपील की ।
  • 151051485 - HIMANSHU 0



रामपुर । भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में भारत बंद को सफल बनाने की अपील की साथ ही समस्याएं भी उठाई गांव-गांव शिविर लगाकर धान खरीद पंजीकरण कराने की मांग की भारत बंद को सफल बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन ने तैयारी तेज कर दी है इसी क्रम में शनिवार को सैदनगर विकास खंड कार्यालय प्रांगण में आयोजित पंचायत में जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा कि 27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किया है किसान बंद को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर तरह से तैयार हैं क्योंकि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि देश के किसान खुशहाल रहे हैं इसलिए सरकार के हर नापाक मंसूबे को नाकाम करना है इसके लिए किसानों किसानों की एकजुटता जरूरी है जिलाध्यक्ष ने विकास पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहीं भी विकास दिखाई नहीं दे रहा है लालपुर पुल इसका सबूत है क्योंकि दो सरकारों का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो सका जिलाध्यक्ष ने किसानों से अपील की कि वह अपना धान सरकारी क्रय केंद्रों पर ही बेंचे अपने नाम पर किसी भी बिचौलियों का धान न तुलवाएं साथ ही उन्होंने गांव गांव शिविर लगाकर धान खरीद पंजीकरण कराने और प्रचार प्रसार करने की मांग की किसानों ने बिजली का भी मुद्दा उठाया । मौकेे पर चौधरी राजपाल सिंह चौधरी पिंटू सिंह चौधरी दीपांशु मोहम्मद साबिर अली मोहम्मद सादिक चौधरी रणबीर सिंह मोहित सिद्धू जाफर अली असगर अली इंतजार हुसैन मोहम्मद तालिब ठाकुर अजीत सिंह हाफिज अयूब नईम पधान होरीलाल विनोद यादव रिजवान अली अनिल चौधरी चौधरी रघुवीर सिंह नजाकत प्रधान नौशाद अली सिद्धा नेताजी संचालन मास्टर साबिर अली मौजूद रहे। रामपुर संवाददाता हिमांशु यादव 151051484 ।


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात