EPaper SignIn

डॉटर्स डे: अनाथ बेटियों को मिला प्यार, दुलार
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप ने दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश

जरूरतमंद बेटियों को खुशियां देकर ग्रुप ने की अनूठी पहल

विशाल रावत ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। इस भागती दुनिया में जब लोगों को अपने बच्चों के साथ बैठने की फुर्सत नहीं मिल पाती है। ऐसे में दूसरों के लिए किसके पास टाइम होगा। ऐसे में रविवार को वर्ल्ड डॉटर्स-डे(बेटी दिवस) बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी ने समाज के अनाथ और ज़रूरतमंद बेटियों को साथ मनाकर। इन बेटियों को खुशियां देकर बिटिया दिवस को सार्थक बनाने की अनूठी पहल की है।ऐसे ही बच्चे पढ़ लिखकर कुछ बन जाएं। देश का नाम रोशन करें। यह सोचकर बीबीएफजी इनकी शिक्षा में सहयोग कर रहा है। इसके अलावा त्योहार और इस तरह के मौकों पर उनके साथ खुशियां बांटने से नहीं चूकता है। इसी कड़ी में रविवार को बेटी दिवस का दिन ग्रुप ने बिन माता पिता की बेटियों के साथ मिलकर मनाया। उनके साथ खुशियां बांटी। जगेसरगंज के हतसारा गांव में अनाथ हुई बहनों ज्योति खुशी यादव और उनके तीन भाई को ऐसी ही ख़ुशी मिली। जब ग्रुप उनके लिए कॉपी, किताब, चॉकलेट और ढेर सारी चीजें लेकर पहुंचा। इसी तरह भंगवा गांव में भी बेटियों संग दिवस मनाया गया। फाउंडर राजेश कुमार ने कहा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर आज सभी को अमल करने की जरूरत है। हमें बेटियों पर नाज होना चाहिए। इन्हें बेटों से कम न समझा जाय। संरक्षक सरजू यादव और शनि सरोज ने कहा बच्चा बैंक का बच्चों के प्रति किया जा रहा कार्य सराहनीय है। समाज में सीख दे रहा है।


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात