EPaper SignIn

Families: अवैध कॉलोनियों का दंश झेलते हुए परिवार
  • 151159993 - AMAR KANT 0



छिंदवाड़ा. जिला मुख्यालय पर परासिया रोड पर एक परिवार अवैध कॉलोनी निर्माण और अवैध तरीके से की जा रही प्लॉटिंग का ऐसा दंश झेल रही है कि अब उसे अपने घर तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है। कलेक्टर से तहसीलदार तक आवेदन दिया, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। एसपी कार्यालय में आवेदन देने पर पुलिस जरूरी पहुंची।

परासिया रोड स्थित वार्ड क्रमांक 45 विशु नगर लोनिया करबल निवासी अशोक साहू (54) पिता स्व. विपतलाल साहू सालों पहले विशु नगर में छोटे भाई और बेटे के नाम पर प्लॉट खरीदा और यहां मकान का निर्माण कर निवास करने लगे। आस-पास में और भी प्लॉट खाली थे जिन्हें लगातार भूमि मालिक बेचता रहा। अशोक साहू के घर तक पहुंचने वाले रास्ते को भी प्लॉट में शामिल कर कुछ माह पूर्व विक्रय कर दिया गया, जिसके कारण अब खरीदार ने रास्ता रोक दिया है, यह स्थिति अवैध तरीके से कॉलोनी के निर्माण की वजह से हुआ है। अगर कॉलोनी को नियमानुसार डायवर्जन कराने के साथ ही निर्माण की अनुमति लेकर बनाया जाता तो सभी मकानों के लिए रास्ता होता और यह स्थिति निर्मित नहीं होती। हालांकि इस तरह के और भी कई मामले अवैध कॉलोनियों में है, लेकिन इस तरह के गम्भीर मामलों पर प्रशासन का पूरी तरह से मौन रहना इस बात को बल दे रहा है कि सबसे पहले जिम्मेदार ही अवैध कॉलोनियों का निर्माण होने देते हैं।

शिकायत पर सिर्फ पुलिस पहुंची
पीडि़त अशोक साहू ने इस मामले की शिकायत जिला मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से की है, लेकिन मौके पर केवल पुलिस पहुंची। पुलिस ने रास्ता रोकने वाले व्यक्ति को समझाइश दी कि वह ऐसा नहीं करें। पुलिस दोनों पक्षों को समझाइश दी, क्योंकि इस तरह के मामलों में कार्रवाई करने का सीध अधिकार पुलिस के पास नहीं होने का हवाला पुलिसकर्मी ने पीडि़त परिवार को दिया। पुलिस के पहुंचने से काफी राहत मिली, लेकिन आज भी अशोक साहू की समस्या जस की तस बनी हुई है।


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात