EPaper SignIn

ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेच रहे घटिया तैल, त्यौहारों पर खपाने की तैयारी
  • 151159993 - AMAR KANT 0



इंदौर. त्यौहार पास आते ही मिलावटी खाद्य—पेय पदार्थों को खपाने की कोशिश प्रारंभ हो गई है. ऐसी हरकतों पर प्रशासन सतर्क दिख रहा है. मध्यप्रदेश में लगातार ऐसे खाद्य—पेय माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इंदौर में क्राइम ब्रांच द्वारा भवर कुआं थाना क्षेत्र में लगभग 3550 लीटर मिलावटी खाद्य तेल जब्त किया गया।

ग्राम पालदा में एक तेल बनाने वाली कंपनी पर छापा मार कार्रवाई करते हुए यह तैल जब्त किया गया है। ASP गुरु पाराशर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने यह संयुक्त कार्रवाई की. पालदा स्थित फर्म मामाजी इंडस्ट्रीज में लंबे समय से अमानक स्तर के मिलावटी खाद्य तेल का निर्माण एवं पैकिंग का काम चल रहा था.

सूचना मिलने पर प्रभारी अधिकारी ने खाद्य विभाग की टीम को साथ में लेकर छापा मारा. इस दौरान फर्म मामाजी इंडस्ट्रीज में मुरैना गोल्ड कच्ची घानी सरसों तेल का निर्माण तथा पैकिंग की जा रही थी. खाद्य विभाग द्वारा सेम्पल लिये गये और तैल की जब्ती की गई. मामाजी इंडस्ट्रीज के संचालक अशोक पिता मुन्नालाल अग्रवाल हैं.


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात