EPaper SignIn

आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत
  • 151050061 - INDAR PARMAR 0



तराना तहसील के ग्राम खेड़ा चितावलिया में हुआ हादसा,माकड़ोन के आसपास जमकर बरसा पानी

,उज्जैन जिले की तराना तहसील के ग्राम खेड़ा चितावलिया में आज दर्दनाक हादसा हो गया आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

उज्जैन/तराना। उज्जैन की माकड़ोन तहसील के ग्राम खेड़ा चितावलिया निवासी 3 भाई अर्जुन (15) व राहुल (17) एक अन्य भाई शनिवार दोपहर खेत पर सोयाबीन काटने गए थे। उसी दौरान बिजली गिर जाने से अर्जुन व राहुल की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवास में भी युवक की बिजली गिरने से मौत हो गई। बबलू (18) पिता मोहन रावत निवासी मंडलावदा अपने मामा के खेत पर सोयाबीन काटने के बाद बारिश होने पर घर की ओर निकला। इस दौरान तेज बारिश के दौरान बिजली गिरी, जिसमें वह चपेट में आ गया। इस दौरान परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उज्जैन जिले में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 27 सितंबर से कम दबाव का नया सिस्टम बन रहा है। इसके चलते प्रदेश भर में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक हल्की और मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 7 जिले उज्जैन, सीहोर, धार, हरदा, खंडवा, खरगोन और आलीराजपुर में अगले 24 घंटे में 4.5 इंच तक बारिश की आशंका जताई है। मौसम केंद्र भोपाल ने प्रदेश में मानसून एक्टिव होने से इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल में बिजली गिरने की आशंका जताई

अशोकनगर में भी बिजली गिरने से 7 लोग घायल

अशोकनगर के मल्हारगढ़ गांव में शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे सोयाबीन की फसल की कटाई कर रहे मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे 7 मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को मुंगावली सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से तीन मजदूरों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

 


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात