EPaper SignIn

महिला से गाली गलौज करनें वाले दरोगा पर नही हुई कार्यवाही
  • 151056564 - VISHNU GUPTA 0



 


लखनऊ मोहनलालगंज निगोहां थाने पर पिछले दिनों थाने पर फरियाद लेकर गई महिलाओं को गाली देकर भगा देने के मामले में कार्यवाही व मुकदमा दर्ज न होने पर पर पीड़ित महिलाओं ने थाना समाधान दिवस में समाधान दिवस प्रभारी एसपी लखनऊ ग्रामीण से कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञात हो कुछ दिनों पूर्व ग्राम उतरॉवा थाना निगोहां निवासी लज्जावती अपनी बहन राम कुमारी व मां माया के साथ थाना निगोहां पर विपक्षी रामेश्वर आदि द्वारा जबरन किए जा रहे कब्जे के सम्बन्ध में शिकायत करने गई थी।थाने पर मौजूद दरोगा राम समुझ यादव द्वारा फरियादी महिलाओं को गंदी गंदी गालियां देते हुए थाने से भगा दिया गया था व महिलाओं के वकील के लिए भी गाली व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था, जिसकी शिकायत पीड़ित महिलाओं ने क्षेत्राधिकारी निगोहां सैय्यद नईमुल हसन से की थी किन्तु 22 दिन बीत जाने पर भी क्षेत्राधिकारी निगोहां द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई न ही अभी तक दलित महिलाओं को गाली देने वाले दरोगा पर थाना निगोहां पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उल्टे पीड़ित महिलाओं के आरोप को निराधार बताकर दरोगा का बचाव किया जा रहा है। पीड़ित महिलाओं ने मुख्यमंत्री द्वारा जनता की समस्याओं के निदान हेतु संचालित थाना समाधान दिवस में आए एसपी लखनऊ ग्रामीण को मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। और गालीबाज दरोगा पर कार्यवाही व मुकदमा दर्ज करने की मांग की है! एस पी द्वारा क्षेत्राधिकारी निगोहां को शीघ्र कार्यवाही हेतु कहा गया है।
उधर पीड़ित महिलाओं के वकील ने पुलिस की निष्क्रियता से क्षुब्ध होकर दरोगा व क्षेत्राधिकारी निगोहां के विरूद्ध न्यायालय में कार्यवाही की बात कही है।


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात