EPaper SignIn

नशे की जरूरत पूरी करने के लिए दो युवकों ने की थी लाखों की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार!
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0



रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक घर में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. दरअसल, नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए दो युवकों ने 19-20 सितंबर की रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया था.


आरोपियों ने ट्रांज़िट कैम्प मेन बाजार स्थित मेडिकल स्वामी के घर मे सेंध लगाया और लाखों रुपये के जेवरात समेत 30 हजार की नगदी चुरा कर फरार हो गए थे. वहीं, कल देर रात पुलिस टीम के मोदी मैदान के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से चोरी की गई ज्वेलरी सहित 6 हजार रुपये भी बरामद कर लिया गया है!


45 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद लगा अहम सुराग


घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने घटनास्थल के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले थे. जहां पुलिस को कुछ संदिग्ध दिखाई दिया. करीब 45 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक टीम को अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद कल देर रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया!

नशे के आदि हैं दोनों युवक- एसपी

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम ग्राम रायपुर निवासी सिकंदर और वार्ड नंबर चार, दिनेशपुर निवासी अजय वाला बताया. उन्होंने कहा कि वह स्मैक और नशीले इंजेक्शन के आदि है इसलिए चोरी करते थे. एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि दोनों युवकों से चोरी का माल बरामद कर लिया है. दोनों युवक नशे के लिए चोरी किया करते है!

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया प्रदेश संवाददाता उत्तराखंड शाहनूर अली 151045804


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात