EPaper SignIn

ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
  • 151030950 - SURENDRA SINGH 0



सम्भल :  ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही ठगी व लूट के इस मामले में प्रयुक्त दो मोबाइल बरामद किए है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने शनिवार को कोतवाली में प्रेस वार्ता के दौरान इसका खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल के निर्देशन में सीओ गोपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल के नेतृत्व में कोतवाली चन्दौसी के अपराध निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे चेकिंग अभियान पर थे। उसी समय मुखबिर की सूचना पर पतरौआ चौराहे से दो संदिग्ध राकेश कुमार पुत्र बाबूराम निवासी शिवपुरी कालोनी बदायूं चुंगी चन्दौसी और मयंक कुमार पुत्र मनोज कुमार शर्मा निवासी विकासनगर को गिरफ्तार किया और कोतवाली ले आयी। जहां पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया कि वह लोग जनसेवा केंद्र के पेटीएम बार कोड को स्कैन करके धोखाधड़ी कर खातों से रुपये चुरा कर आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक-एक मोबाइल बरामद किया है। बता दें कि 23 सितंबर दिन गुरुवार की शाम करीब सात बजे एक युवक ने नगर की शक्तिनगर निवासी आलोक जौहरी का मोबाइल लेकर मोबाइल को हैक कर लिया था और खाते से बीस हजार रुपये उड़ा लिए थे। इस मामले में जब पीड़ित को पता चला तो पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी।
सम्भल संवाददाता -सुरेन्द्र सिंह 151030950,


Subscriber

173777

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात