EPaper SignIn

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर जनपद के समस्त ब्लाकों में आयोजित हुआ गरीब कल्याण मेला
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



गरीब कल्याण मेला में लाभार्थियों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की दी गयी जानकारी

गरीब कल्याण मेला में लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित

विशाल रावत ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। एकात्म मानववाद और अन्त्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती के अवसर पर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक पहुॅचाने के लिये जनपद के समस्त विकास खण्डों में ‘‘गरीब कल्याण दिवस’’ के तहत ‘‘गरीब कल्याण मेला’’ का आयोजन किया गया। प्रदेश के मा0 ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ जी ने आज विकास खण्ड मंगरौरा, पट्टी, आसपुर देवसरा एवं बाबा बेलखरनाथधाम तथा अन्य विकास खण्डों में सम्बन्धित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण ने आयोजित गरीब कल्याण मेला में सम्मिलित हुये। गरीब कल्याण मेले का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शो ‘‘लक्ष्य अन्त्योदय,प्रण अन्त्योदय, पथ अन्त्योदय’’ की दिशा में कार्य कर रहे है और अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को सभी जनकल्याणकारी योजनाआेंं से लाभान्वित किया जा रहा है।उन्होने कहा कि गरीबों का कल्याण, गरीबों का सम्मान सरकार का अभियान है और इस अभियान के तहत गरीब,असहाय व्यक्तियों को हर सम्भव मदद की जा रही है। मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है, सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है। महिलाओं के सशक्तीकरण के साथ ही गरीबी उन्मूलन तथा उनके सम्रग विकास के लिये राज्य सरकार कृत संकल्प है। महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिये सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ किया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जा रहे है चाहे वह स्वेटर बुनने, जूता-मोचा,बैग व अन्य का कार्य कर रही है और अपनी आय में वृद्धि कर रही है।उन्होने कहा खेलों को बढ़ावा देने के लिये विकास खण्डों में स्टेडियम के निर्माण हेतु शासन से स्वीकृति प्राप्त कर कार्य कराया जायेगा। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किये जा रहे है चाहे वह पुल या पुलिया का निर्माण हो, सड़क का निर्माण, उद्योग की स्थापना हो, बेरोजगारों को रोजगार की सुविधा हो आदि के कार्य है।कैबिनेट मंत्री मोती सिंह विकास खण्डों में लगायी गयी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की और वहां पर उपस्थित लोगों से कहा कि विभागीय प्रदर्शनी को देखे एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाये।उन्होने गरीब कल्याण मेला में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास चाभी वितरण, सामुदायिक शौचालय हैण्डओवर, स्वयं सहायता महिलाओं को एन0आर0एल0एम0 योजना का डेमो चेक, बीसी सखी को हैण्ड होल्ड डिवाइस, उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन, पात्र परिवारों को राशन कार्ड, गोल्डेन कार्ड,दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चांं को निःशुल्क पुस्तक वितरण, निःशुल्क इलेक्ट्रानिक कुम्हारी चाक वितरण, किसानों को स्प्रे मशीन,वृद्धावस्था,निराश्रित महिला पेंशन का प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री जी ने गर्भवती महिलाओं को गोदभरायी की रस्म पूरी की एवं बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न कराया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मंगरौरा राजीव प्रताप सिंह ‘‘नंदन’’, ब्लाक प्रमुख बाबाबेलखरनाथ धाम सुशील कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख आसपुर देवसरा कमलाकान्त, जिला पंचायत सदस्य पूनम इन्सान,उपजिलाधिकारी पट्टी डीपी सिंह, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र,परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी एन0आर0एल0एम0, खण्ड विकास अधिकारी सहित ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधिगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। इसी तरह जनपद के अन्य विकास खण्डों में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया एवं लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी एवं उन्हें लाभान्वित किया गया।


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात