EPaper SignIn

स्वच्छता भारत अभियान की उड़ती धज्जियां जिम्मेदार कागजो में फ़ोटो खींचकर लीपापोती कर रहे
  • 151158366 - SURESH 0



सुरेश मेहर संवाददाता गरोठ /मंदसौर

गरोठ स्वच्छता अभियान की उड़ती धज्जियां जिम्मेदार कागजो में फ़ोटो खींचकर लीपापोती कर रहे। जबकि वास्तविकता हककित कुछ ओर ग्राम पंचायत पिपल्या मिट्ठेशाह के अंतर्गत आने वाले ग्राम रूपरा की हककित जिसमे कीचड़ भरे रास्तो से जाने को मजबूर गरीब परिवार की कोई सुनने वाला नही लगातार शिकायत के बावज़दू भी तहसिल के अधिकारी द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा।

ग्राम पंचायत रूपरा में अभी तक

कोई भी सुनवाई नहीं हुई है ग्राम पंचायत से सरपंच मंत्री सबको बोल दिया लेकिन बता रहे हैं कि हमारा कार्यकाल खत्म हो गया यह सब जिम्मेदारी सरकार की रहेगी मेरा एक निवेदन है स्वास्थ्य मंत्री महोदय आदरणीय जगदीश देवड़ा जी तक बात पहुंचने चाहिए और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक बाद ग्राम पंचायत रूपरा की स्थिति रोशनी चाहिए यहां का पंचायत में अंकगणित घोटाला चल रहा है

जहां पर ग्राम रूपरा में एक ही ऐसी एसटी का घर है सूरज भाई विधवा का अभी तक प्रधानमंत्री आवास भी नहीं आया है और घर पर जाने के लिए इतनी सारी समस्याएं की हद से भी ज्यादा परेशानी आ रही है और परिवार में सभी अधिक से अधिक बीमार रहते हैं किचन इतना सारा किचन हो रहा है कि मच्छर मच्छर डेंगू की संभावना फैल रही हैं इसी चलते अगर विधवा सूरज भाई परिवार में के जनहानि हो गई पंचायत सरपंच स्वयं की जिम्मेदारी रहेगी

 

 

 


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात