EPaper SignIn

शहर की बेशकीमती कृष्ण भवन का बाले बाले हो गया सौदा
  • 151050061 - INDAR PARMAR 0



उज्जैन।अब शहर की संपत्ति का भी बाले बाले सौदा होने लगा है।जबकि इन संपत्तियों मे पुरातत्व विभाग का सामान लगा हुआ है। उज्जैन शहर मे कई ऐसी संपत्ति है जो अपना एक अलग ही महत्व रखती है। कहीं ऐसा नहीं हो भूमाफिया कालियादेह महल, कोठी, और सिंधियां ट्रस्ट का ही सौदा कर दे।

किसी समय में यह कृष्ण भवन शहर की सबसे खुबसूरत बिल्डिंग थी, वहीं गंगा घाट स्थित धर्मशाला साथ ही 28 दौलतगंज पर स्थित संपत्ति का सौंदा बाले-बाले कर दिया गया है। इन संपत्तियों में पुरातत्व महत्व का काफी सामान भी लगा हुआ था। खरीदने वालों ने जितने में इस सम्पत्ति का सौंदा किया था उससे कहीं ज्यादा का सामान इस भवन में मौजूद था।

 

ढाबा रोड़ स्थित यह कृष्ण भवन का कुछ हिस्सा नगर निगम के रिकार्ड में द्वारकादास जुगल किशोर के नाम से रजिस्टर्ड है तथा यह संपत्ति द्वारकादास जुगल किशोर ट्रस्ट की होकर कभी किसी निजी संपत्ति नहीं रही है। हाल ही में राकेश जवेरी एवं मुकेश जवेरी पिता बंसीलाल जवेरी ने नगर निगम को गलत शपथ पत्र देकर स्वयं को ट्रस्ट का मैनेजिंग ट्रस्ट बताया और 28, दौलतगंज स्थित संपत्ति पर संपत्ति रजिस्टर में अपना नाम रजिस्टर्ड कर नामांतरण भी करवा लिया।

जानकारी लगते ही ट्रस्ट के आनंद जवेरी पिता राजकुमार जवेरी निवासी देवास रोड़ ने एक शिकायती आवेदन निगमायुक्त को देकर कहा कि नामांतरण की इस संपुर्ण कार्रवाई में घोर अनियमित्ता हुई है और जो मौका पंचनामा बनाया गया है उसमें दिलीप कुमार एवं संजय जैन का उल्लेख किया है। यह दोनों ही इस संपत्ति के आसपास भी नहीं रह रहे है ।

साथ ही दिलीप कुमार जो इस संपूर्ण प्रकरण में शामिल है, उसके द्वारा नामांतरण का फार्म भरा जाकर मौका पंचनामे पर हस्ताक्षार भी किए है। इस संपूर्ण नामांतरण के प्रकरण में पैसे का भी जमकर लेनदेन हुआ है। गौरतलब है इस ट्रस्ट का गठन खैराती कार्य अर्थात चेरिटेबल पंरपरा के लिए किया गया था। कोई व्यक्ति विशेष इस संपत्ति का मालिक नहीं है।

आनंद जवेरी ने बताया कि गलत नामांतरण की सूचना मिलते ही निगम आयुक्त एवं झोन क्र. 3 के भवन अधिकारी को एक शिकायती आवेदन दिया जाकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नामांतरण निरस्त करने की मांग की गई है। जानकारी में यह भी आया है कि इसी ट्रस्ट के कृष्ण भवन, 28 दौलतगंज स्थित संपत्ति साथ ही गंगाघाट स्थित जवेरी की धर्मशाला का भी सौदा ट्रस्ट की जानकारी के बगैर कर दिया गया है। सभी की शिकायत की जाकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर भी करवाई जाएगी।

 


Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात