EPaper SignIn

पेट्रोल टैंकर में बनाया चोर कंपार्टमेंट, आंखों के सामने चुराते थे लाखों रुपए का पेट्रोल डीजल
  • 151050061 - INDAR PARMAR 0



पेट्रोल डीजल ले जाने वाले टैंकर के अंदर एक चोर कंपार्टमेंट बनाकर लाखों रुपए के डीजल पेट्रोल की हेराफेरी करने का अनोखा मामला इंदौर में सामने आया है। पुलिस ने पूरे मामले का आज खुलासा किया।

इंदौर। पत्रकार वार्ता में SP महेश चंद्र जैन ने बताया कि खुडैल थाना क्षेत्र में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ टैंकर संचालक टैंकर के अंदर एक खुफिया कंपार्टमेंट बनाकर प्रत्येक ट्रिप में 200 लीटर के लगभग डीजल व पेट्रोल की चोरी कर रहे हैं। पुलिस द्वारा सूचना के बाद सीएसपी अजय वाजपेयी के द्वारा एक टीम गठित की गई।

 

सूचना पर कम्पेल रोड पर प्रतीक पेट्रोल पंप के पास मैन रोड से टैंकर क्र . MP45H1055 को रोककर चैक किया तो पाया गया कि टैंकर के तीन पार्टीशन में से बीच के पार्टीशन मे एक छोटा कम्पार्टमेंट करीब 250 लीटर क्षमता का बना हुआ है। जो एक वाल के जरिए खोला व बंद किया जाता है। वाल को चलाने के लिए लोहे की एक चाबी है। ये लोग डिपो में टैंकर को भरते समय वाल खुला रखते हैं, ताकि डीजल उसकी क्षमता अनुसार उसके चोर कम्पार्टमेंट में भर जाता है। इसके बाद चाबी से वाल बंद कर दिया जाता है। जब यह पेट्रोल पंप पर टैंकर को खाली करते थे तो उस समय यह चोर कम्पार्टमेंट को बंद कर देते थे, जिससे डीजल टैंकर में रह जाता था जो बाद मैं टैंकर से कैन में खाली कर लेते थे। टैंकर चालक व मालिक डीजल की चोरी कर पेट्रोल पम्प मालिक को हानि पहुंचाकर उसके साथ धोखाधड़ी कर रहे थे।

अलग से बनवाया था चोर कंपार्टमेंट

पुलिस द्वारा टैंकर MP45H1055 तथा उसके सवार ( 1 ) चालक – दिलीप पुत्र बहादुर केलकर 32 वर्षीय निवासी मानकपुर, ( 2 ) कन्डेक्टर अजय पुत्र बहादुर केलकर उम्र 18 साल निवासी मानकपुर, ( 3 ) संचालक – पिन्टू पुत्र जुगलसिंह राठौर उम्र 31 साल निवासी ग्राम सतवाडा से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि टैंकर में चोर कम्पार्टमेंट देवास नाका पर चन्द्रशेखर नरवरिया से करीब 6 माह पूर्व 35 हजार रुपये देकर तैयार कराया था।

 

पुलिस द्वारा चोर कंपार्टमेंट बनाने वाले चन्द्रशेखर नरवरिया को भी पकड़ा गया है। ये लोग प्रत्येक ट्रिप में कम से कम 100 से 200 लीटर डीजल/पेट्रोल की चोरी कर पेट्रोल पंप मालिक के साथ धोखाधड़ी करते हैं। इस प्रकार यह है प्रतिमाह लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर रहे थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें और खुलासा होने की संभावना है।

 

 


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात