EPaper SignIn

महिला सिपाही में हुई डेंगू की पुष्टि
  • 151030950 - SURENDRA SINGH 0



 सम्भल : गेलुआ गांव निवासी 22 वर्षीय युवती में डेंगू की पुष्टि हुई है। युवती पुलिस विभाग में बतौर सिपाही के रूप में कार्यरत है। फिलहाल आगरा में तैनाती है। हालत ज्यादा बिगड़ी तो कई दिन पहले घर आ गईं थीं। जिला अस्पताल में गुरुवार को जांच कराई तो डेंगू की पुष्टि हुई है। जिले में अब डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या तीन हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एहतियातन कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

गुरुवार को जिला अस्पताल में 443 मरीजों की ओपीडी रही। इसमें 129 मरीज बुखार से पीड़ित पहुंचे। इसमें 26 बच्चे भी शामिल हैं। सुबह से ही मरीजों की अस्पताल में भीड़ लग गई। कई बार मरीजों में धक्का मुक्की भी हुई। पर्ची बनवाने से लेकर दवाई लेने तक के लिए मरीज और तीमारदारों को मशक्कत करनी पड़ी।

ओपीडी देख रहे चिकित्सक डॉ. चमन प्रकाश ने बताया कि एक मरीज में एंटीजन किट से डेंगू की पुष्टि हुई है। कई अन्य संदिग्ध बुखारी से पीड़ित मरीजों की डेंगू और मलेरिया की जांच कराई गई लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों को बचाव के उपाए बताए गए हैं। सफाई व्यवस्था बनाने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

सम्भल सवांददाता: सुरेन्द्र सिंह 151030950

 

 


Subscriber

173743

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात