EPaper SignIn

बढ़ती लूट और चोरी की घटनाओं के बाद भी नहीं सुधर रहे बैंक कर्मी
  • 151112186 - RAMNIVAS 0



 आगरा  ।बाह क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट हाइवे पर स्थित केनरा बैंक शाखा के हालात दिनों दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। ग्राहकों के लिए जल्दी बंद हो जाने वाली शाखा के कर्मचारी कार्य के दौरान कभी सर्वर न होने कभी स्टाफ के छुट्टी पर होने का बनाते देखे जा सकते हैं।लेकिन शाखा के उपभोक्ताओं के लिए बंद होने के बाद बिना किसी सुरक्षाकर्मी के मुख्य गेट को खोलकर बैंक में बैठे रहते हैं। मुख्य गेट का बिना किसी सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी के खुला रहना किसी भी बड़े घटना का सबब बन सकता है लेकिन बैंक कर्मी है जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।गुरुवार शाम छह बजे के लगभग कस्बा की बाह आगरा स्टेट हाईवे पर बनी कैनरा बैंक की शाखा का मुख्य गेट खुला हुआ था वही गेट पर कोई सुरक्षाकर्मी या कर्मचारी मौजूद नहीं था और गेट के बाहर सड़क पर कुछ बाइक सवार खड़े हुए थे।शहरों से लेकर देहात में आए दिन होने वाली बैंक रोबरी की घटनाओं के बाद बैंक कर्मियों के द्वारा इस प्रकार की लापरवाही कहीं न कहीं घटना को आमंत्रण देने वाली है। आमतौर पर बैंक बंद होने के बाद बिना किसी सुरक्षाकर्मी के गेट को खुला रखना अपराधियों के लिए खुला आमंत्रण साबित हो सकता है।बैंक अधिकारियों को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए।जिससे कि लापरवाही के चलते कोई अनहोनी न हो सके। आगरा संवाददाता राम निवास 151112186


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात