EPaper SignIn

राजस्थान में रीट परीक्षा से पहले डमी अभ्यर्थी तैयार करते शिक्षक डूंगरपुर से गिरफ्तार
  • 151113047 - JAYLAL NAGAR 0



राजस्थान में रीट परीक्षा के दो दिन पहले डमी अभ्यर्थी तैयार करते एक शिक्षक को पुलिस ने डूंगरपुर से गिरफ्तार किया है। उसके कमरे की तलाशी में बारह लाख सत्रह हजार रुपये नकद तथा सात अभ्यर्थियों के एडमिशन कार्ड मिले हैं। शुक्रवार को अदालत में पेश शिक्षक को पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

पकड़ा गया आरोपित डूंगरपुर जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कड़वासफला-डूंका में सेवारत शिक्षक भंवरलाल विश्नोई है, जो मूल रूप से बाड़मेर जिले का है। वह आगामी 26 जुलाई को आयोजित होने वाली रीट (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा के लिए फर्जी अभ्यर्थी तैयार करने का काम कर रहा था। अभी तक हुई पूछताछ में पता चला है कि वह फर्जी परीक्षार्थी बिठाने के एवज में प्रत्येक अभ्यर्थी से पांच से आठ लाख रुपये ले रहा था। उसके कमरे की तलाशी ली तो वहां बारह लाख सत्रह हजार रुपये की नकदी के अलावा, फर्जी आधार कार्ड, रीट सहित अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े दस्तावेज तथा कुछ ब्लैंक चेक बरामद किए। माना जा रहा है कि उक्त ब्लैंक चेक परीक्षार्थियों से लिए गए हैं। जिनकी जांच की जा रही है।

देखे राजस्थान से जयलाल नागर की रिपोर्ट 9982499848

 

 

 


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात