EPaper SignIn

विश्व के पर्यटन मानचित्र पर जल्द ही उभरता नज़र आयेगा
  • 151154225 - SANJIV KAMAL 0



हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत आने वाले हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने नादौन को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर जल्द उभारने की क्षमताओं के दोहन की बात कही है। उन्होंने कहा कि रिवर राफ्टिंग सहित पर्यटन के क्षेत्र में नादौन की अपार सम्भावनाओं को देखते हुये इसे सर्किट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने की परियोजना पर सरकार गम्भीरता से विचार कर रही है जिससे आने वाले समय में यहां के युवाओं को रोजगार के अवसरों में भारी वॄद्धि होगी। पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुये परिवहन निगम के वाईस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने कहा कि आल इंडिया राफ्टिंग मैराथन का 4 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक नादौन में आयोजन किया जाना पर्यटन और साहसिक खेलों की दिशा में एक मील पत्थर साबित होगा। उन्होंने जानकारी दी कि वर्ल्ड राफ्टिंग फैडरेशन से मान्यता प्राप्त इस आयोजन का भारतवर्ष में पहली बार हिमाचल प्रदेश के नादौन में आयोजित होने से हमें गौरव की अनुभूति है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे जिसमें देशभर से कुल 25 टीमें भाग लेंगी। निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि इस इवेंट पर कुल 40 लाख की राशि व्यय होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से कुल 7 टीमें जबकि भारतीय वायु सेना की तीन, पँजाब से 1, भारतीय सेना की 4, आइटीबीपी की 2, बीएसएफ की 4, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से एक एक टीम और जम्मू कश्मीर से 2 टीमें भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि ये मुकाबले पुरुष, स्त्री एंव मिक्सड होंगे। नादौन में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं का ज़िक्र करते हुये उन्होंने इस बात को दोहराया कि इस क्षेत्र को सर्किट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने की सम्भावनाओं को सरकार बड़ी गम्भीरता से तलाश कर रही है। उनका कहना था कि धर्मशाला, पालमपुर बीड़ विलिंग जैसे पर्यटन स्थल हों अथवा ज्वालामुखी, चामुंडा धाम, ब्रजेश्वरी देवी और चिन्तपूर्णी मंदिर जैसे धार्मिक स्थल हों इन सबके लिये नादौन एक सर्किट डेस्टिनेशन है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला से शिमला अथवा कुल्लू मनाली के लिये भी नादौन सैलानियों के लिये अहम पड़ाव है। रिवर राफ्टिंग जैसे एडवेंचर शुरू होने से इस क्षेत्र की अहमियत बढ़ेगी। इसीलिए नादौन में पर्यटकों की सुविधा के लिये हेलीपैड जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिये सरकार ने कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि धौलासिद्ध जैसी परियोजना के धरातल पर उतरते ही नादौन पर्यटन के क्षेत्र में काफ़ी विकसित होगा जिससे आने वाले समय में यहां के युवाओं के लिये रोज़गार के अवसरों में वृद्धि होगी। इसके अलावा नादौन में 8 करोड़ की लागत से राफ्टिंग खिलाड़ियों के लिए एक होस्टल तथा नादौन से दियोटसिद्ध तक के लिए विशेष कॉरिडोर बनाने के लिए करीब 50 करोड़ रुपये की योजना का प्रारूप सरकार को भेज गया है जो कि शीघ्र ही धरातल पर नज़र आएगा इस अवसर पर उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक, रेस डायरेक्टर एवं एथिक्स कमिश्नर तथा चैयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल आलोक सिंह, राफ्टिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष शौकत पाल सिंह, जिला प्रभारी पर्यटन विभाग रवि धीमान, एसडीएम विजय धीमान, प्रभात चौधरी, भारतीय जनता युवा मोर्चा आईटी सेल प्रदेश संयोजक निशांत शर्मा आदि भी मौजूद रहे। देखे नादौन से संजीव कमल की रिपोर्ट 151154225


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात