नई दिल्ली सही समय पर देंगे जवाब, ईरान के हमले पर इजरायल ने बुलाई आपात बैठक नई दिल्ली IPL 2024 मैच में गिरे झंडों को देख Shah Rukh Khan ने तुरंत किया काम, एक्टर की हरकत ने जीता लोगों का दिल नई दिल्‍ली विकेट के पीछे से बता रहे थे कि क्‍या काम कर रहा है, Hardik Pandya ने MI की हार के लिए CSK के 2 खिलाड़‍ियों को ठहराया जिम्‍मेदार नई दिल्ली सलमान के घर के बाहर फायरिंग: आरोपियों को लेकर मिली नई जानकारी, अभिनेता के भी घर बदलने की चर्चा कन्याकुमारी दक्षिण की इस सीट पर द्रविड़ धारा की राजनीति को नहीं मिली जगह, इनके बीच है मुकाबला नई दिल्‍ली युवा विकेटकीपर और मलिंगा, जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी-पथिराना की जमकर की तारीफ नई दिल्ली ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का नई दिल्ली घर पर गोलियां चलने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज और सोहेल, अर्पिता खान भी आईं नजर
EPaper SignIn
नई दिल्ली - सही समय पर देंगे जवाब, ईरान के हमले पर इजरायल ने बुलाई आपात बैठक     नई दिल्ली - IPL 2024 मैच में गिरे झंडों को देख Shah Rukh Khan ने तुरंत किया काम, एक्टर की हरकत ने जीता लोगों का दिल     नई दिल्‍ली - विकेट के पीछे से बता रहे थे कि क्‍या काम कर रहा है, Hardik Pandya ने MI की हार के लिए CSK के 2 खिलाड़‍ियों को ठहराया जिम्‍मेदार     नई दिल्ली - सलमान के घर के बाहर फायरिंग: आरोपियों को लेकर मिली नई जानकारी, अभिनेता के भी घर बदलने की चर्चा     कन्याकुमारी - दक्षिण की इस सीट पर द्रविड़ धारा की राजनीति को नहीं मिली जगह, इनके बीच है मुकाबला     नई दिल्‍ली - युवा विकेटकीपर और मलिंगा, जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी-पथिराना की जमकर की तारीफ     नई दिल्ली - ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का     नई दिल्ली - घर पर गोलियां चलने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज और सोहेल, अर्पिता खान भी आईं नजर    

हिमाचल: - साधुपुल में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम आयोजित
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



 

 

हिमाचल प्रदेश, जिला शिमला: राष्ट्रीय पोषण माह के तहत वीरवार को समेकित बाल विकास परियोजना कण्डाघाट ने खण्ड स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा हॉलीडे होम साधुपुल में आयोजित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया ने की। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के स्पेशल ड्यूटी अधिकारी शिशु धर्मा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ‘कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर’ विषय पर आयोजित किया गया।

शिशु धर्मा ने इस अवसर पर कहा कि स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु के लिए पोषाहार अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हिमाचल गांव में बसता है और हमारे पहाड़ी प्रदेश में ग्राम स्तर पर ऐसे अनेक स्थानीय आहार उपलब्ध हैं जो पोषण की दृष्टि से गुणवत्तायुक्त हैं। उन्होंने समेकित बाल विकास परियोजना से आग्रह किया कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषाहार के विषय में जागरूकता शिविरों के माध्यम से लोगों को अवगत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि पोषाहार के विषय में महिलाओं को जागरूक करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की भूमिका सराहनीय रही है। सभी के सहयोग से हिमाचल इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है और भविष्य में भी हिमाचल इस दिशा में देश में आदर्श राज्य बना रहेगा। राज्य खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया ने इस अवसर पर पोषाहार सहित प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

पुरूषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आमजन को लाभान्वित करने तथा समूचे प्रदेश का संतुलित विकास करने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा को मज़बूत करने की दृष्टि से वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने पहले ही निर्णय में सामाजिक सुरक्षा पैंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया। इससे प्रदेश के लाखों वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए। इस वर्ष के बजट में महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान करने के लिए आयु सीमा 70 वर्ष से घटाकर 65 वर्ष कर दी गई है। इससे बड़ी संख्या में मातृ शक्ति लाभान्वित होगी।

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषाहार का नियमित सेवन करें। यह न केवल आसानी से उपलब्ध है अपितु शरीर की पोषण सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूर्ण करने में सक्षम है। पुरूषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं तथा आशा कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 संकट के समय में अत्यन्त सराहनीय कार्य किया है। इनके माध्यम से न केवल लोगों को कोविड नियम पालन के प्रति जागरूक किया गया अपितु जन-जन तक मास्क भी पहुंचाया गया। इस अवसर पर बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत आईसीडीएस वृत्त चायल की 08 कन्याओं, कण्डाघाट वृत्त की 03 कन्याओं, शारड़ाघाट वृत्त की 03 कन्याओं, सायरी वृत्त की 03 कन्याओं तथा साधुपुल वृत्त की एक कन्या को लाभ प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना के अन्तर्गत चायल, धरैया, शापड़, वाकनाघाट, रूगड़ा तथा कोट की एक-एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में 30 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर 03 वृद्धजनों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य एवं आयुष शिविर का अनेक लोगों ने लाभ उठाया। सीडीपीओ कण्डाघाट पवन गुप्ता ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कृषि विज्ञान केन्द्र नौणी, मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम एवं सम्पूर्ण स्वच्छता, बकरी कृषक पालक योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित प्रदेश खादी बोर्ड, उद्यान विभाग एवं कृषि विभाग की योजनाओं से सम्बन्धित प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर एक बूटा बेटी के नाम के अन्तर्गत पौधे भी रोपित किए गए। इस अवसर पर गोद भराई एवं अन्न प्राशन्न संस्कार भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

प्रदेश पर्यटन बोर्ड की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद, जिला भाजपा शिमला के अध्यक्ष रवि मेहता, जिला सिरमौर भाजपा प्रभारी पवन गुप्ता, बीडीसी कण्डाघाट के अध्यक्ष विजय ठाकुर, ग्राम पंचायत तुन्दल की प्रधान चित्रलेखा, जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष शकुंतला शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य तरसेम भारती एवं रविन्द्र परिहार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी शीला, जिला भाजपा महामंत्री नंदराम कश्यप, भाजपा मण्डल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, महामंत्री भरत साहनी, भाजपा मण्डल सोलन के महामंत्री संजीव सूद, जिला भाजयुमो अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, सोलन मण्डल भाजयुमो अध्यक्ष रोहित भारद्वाज, जिला भाजपा अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री लक्ष्मीनंद, भाजपा मण्डल सोलन के उपाध्यक्ष चन्द्रकान्त शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष तीर्थानन्द शर्मा, भाजपा मण्डल सोलन के पूर्व अध्यक्ष लोकेश्वर शर्मा, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, ग्राम पंचायत कोट की पूर्व प्रधान सुनीता रोहाल, नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षद संजीव मोहन, भाजपा मण्डल सोलन के कोषाध्यक्ष योगेन्द्र वर्मा, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी इस अवस पर उपस्थित थे।


फ़ास्ट न्यूज इंडिया प्रदेश इंचार्ज रत्न चंद की रिपोर्ट
ID 151049876
Date- 24/09/2021


Subscriber

173821

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - सही समय पर देंगे जवाब, ईरान के हमले पर इजरायल ने बुलाई आपात बैठक     नई दिल्ली - IPL 2024 मैच में गिरे झंडों को देख Shah Rukh Khan ने तुरंत किया काम, एक्टर की हरकत ने जीता लोगों का दिल     नई दिल्‍ली - विकेट के पीछे से बता रहे थे कि क्‍या काम कर रहा है, Hardik Pandya ने MI की हार के लिए CSK के 2 खिलाड़‍ियों को ठहराया जिम्‍मेदार     नई दिल्ली - सलमान के घर के बाहर फायरिंग: आरोपियों को लेकर मिली नई जानकारी, अभिनेता के भी घर बदलने की चर्चा     कन्याकुमारी - दक्षिण की इस सीट पर द्रविड़ धारा की राजनीति को नहीं मिली जगह, इनके बीच है मुकाबला     नई दिल्‍ली - युवा विकेटकीपर और मलिंगा, जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी-पथिराना की जमकर की तारीफ     नई दिल्ली - ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का     नई दिल्ली - घर पर गोलियां चलने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज और सोहेल, अर्पिता खान भी आईं नजर