EPaper SignIn

परीक्षा के अगले ही दिन किसान संगठनों का 'भारत बंद', जानें क्या आ गई बड़ी खबर!
  • 151159993 - AMAR KANT 0



जयपुर।

केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर 27 सितंबर को भारत बंद घोषित है। इस बीच राजस्थान से जुड़े किसान संगठन प्रदेश में भारत बंद को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। हालांकि किसान संगठनों को इस भारत बंद से ठीक एक दिन पहले होने जा रही सबसे बड़ी अध्यापक पात्रता परीक्षा- रीट में शामिल हो रहे बेरोज़गार युवाओं को लेकर चिंताएं बढ़ी हुई हैं। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत बंद की तैयारियों के बीच किसान नेता लगातार बेरोज़गार युवाओं को सावचेत कर रहे हैं।

 

 

अपील- 'परीक्षा के दिन ही वापस लौटें'
भारतीय किसान यूनियन, राजस्थान के युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम सिंह मीणा ने रीट अभ्यर्थियों से परीक्षा के दिन ही वापस लौटने की अपील की है। मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मार्फ़त ये अपील कर रहे हैं कि जिन रीट अभ्यर्थियों की 26 सितंबर को परीक्षा है, वे शाम को उसी दिन वापिस लौटने की कोशिश करें, क्योंकि 27 सितंबर को भारत बंद है। किसान आंदोलन की वजह से कहीं आप वहीं पर जाम में फस जाओ।


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात