EPaper SignIn

जूनियर इंजीनियर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 707 पदों पर होगी भर्ती,
  • 151159993 - AMAR KANT 0



रायपुर. Government Jobs In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी (बिजली कंपनी) प्रदेश के बेरोजगार इंजीनियर और युवाओं को सौगात दी है। बिजली कंपनी के अधिकारी जूनियर इंजीनियर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 707 पदों पर भर्ती करेंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन ऑनलाइन करना होगा। अभ्यर्थी 27 सितंबर से अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते है।

बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया, कि जिन 707 पदों पर भर्ती की जाएगी, उनसेचयनित अभ्यर्थियों को डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, जनरेशन कंपनी और ट्रांसमिशन कंपनी में नियुक्त किया जाएगा। जेई के 307 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 400 पद पर बिजली कंपनी के अधिकारी पोस्टिंग करेंगे।

ऑनलाइन इस तरह करें आवेदन
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया, कि आवेदन पोर्टल अभ्यर्थियों के लिए 29 सितंबर की दोपहर 12 बजे से खोल दिया जाएगा। आवेदन पॉवर कंपनी की वेबसाइट Www.Cspc.Co.In पर लॉग-इन कर आवेदन सहित अन्य दस्तावेज अपलोड कर सकते है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में जेई के 193 पद, जनरेशन कंपनी में 62 और ट्रांसमिशन कंपनी में 12 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इनमें इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इंफरमेशन टेक्नालॉजी संकाय के पद हैं। तीनों पॉवर कंपनी में सिविल संकाय के 40 पद हैं, जिनके लिए भी आवेदन मंगाए गए हैं। चयन प्रकिया की विस्तृत जानकारी पॉवर कंपनी की वेबसाइट में देखी जा सकती है।

बिजली कंपनी के अध्यक्ष अंकित आनंद ने कहा, जूनियर इंजीनियर व डाटा एंट्री ऑपरेटर के 707 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पोर्टल 29 सितंबर को खोला जाएगा। चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात