EPaper SignIn

समान कार्य व समान वेतन को लेकर बुलंद की आवाज
  • 151005768 - MUKESH KUMAR 0



यूपी के अंबेडकरनगर में उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कर्मचारियों ने अकबरपुर विद्युत उपकेंद्र परिसर में प्रदर्शन कर हक की आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से समान कार्य, समान वेतन दिए जाने व आउट सोर्सिंग के तहत रखे गए कर्मचारियों की आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने की मांग की जा रही है लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। मानदेय बढाये जाने की मांग को भी नजरअंदाज किया जा रहा है। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ, तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।अध्यक्षता कर रहे संरक्षक श्रीकांत पांडेय ने कहा कि संविदा कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आउट सोर्सिंग के तहत रखे गए कर्मचारी आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस पर अंकुश लगाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।  इस मौके पर राजन चौधरी, दुर्गेश तिवारी, विकास, सत्यप्रकाश, अशोक, सुभाष, अंगद, सुमित कनौजिया आदि मौजूद रहे। देखे अम्बेडकर नगर से मुकेश कुमार की र्रिपोर्ट 151005768 


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात