EPaper SignIn

कार में कट्टा लेकर घूम रहा आरोपित गिरफ्तार
  • 151050061 - INDAR PARMAR 0



   मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में 21 वर्षीय अरमान पुत्र अलीम खान निवासी रिछरा फाटक को बुंदेला कॉलोनी टंकी के पास से किया गिरफ्तार।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को आरोपित 21 वर्षीय अरमान पुत्र अलीम खान निवासी रिछरा फाटक को बुंदेला कॉलोनी टंकी के पास से किया गिरफ्तार। आरोपित कार क्रमांक यूपी 85 एटी 8585 में 315 बोर का कट्टा लेकर किसी वारदात करने की नीयत से घूम रहा था।

कोतवाली पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपित आदतन अपराधी हैं और उसके खिलाफ कोतवाली थाना में एक दर्जन से अधिक मारपीट, लड़ाई, झगड़े, गाली-गलौज, अवैध हथियार रखने के प्रकरण दर्ज हैं। कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा व उनकी टीम की कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपित से कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में उससे कुछ अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।

मूलभूत सुविधाओं के लिए किया घेराव

मूलभूत सुविधाओं को लेकर सहरिया आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट का गत दिवस घेराव कर समस्याअों को हल करने के मांग की। इसके लिए एक ज्ञापन भी सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि प्रशासन जनता और शासन की बीच की कड़ी होती, किंतु देखने मे आ रहा है कि दतिया के एसडीएम ओर भांडेर तहसीलदार द्वारा सहरिया ओर आदिवासी समुदाय को मूलभूत सुविधाअों को मुहैया कराने मे भी रुचि नहीं रखते।समस्याअों के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट में सेकड़ों की संख्या में पहुंचे सहरिया आदिवासी लोगों ने मीडिया के सम्मुख अफसरों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। बताया जाता है कि खोड़न, रामसागर सहित भांडेर के सरसई, उनाव के सहरिया लोगों को कुटीर, शौचालय बनाने की राशि, राशन, गरीबी रेखा कार्ड से वंचित रखा गया है। प्रशासनिक मशीनरी सचिव, पंचायत के सरपंच, पटवारी तक कोई भी सहरिया आदिवासियों की सुनवाई नहीं करता है।

फ़ास्ट न्यूज इंडिया प्रदेश संवाददाता मध्यप्रदेश इंदर प्रमार 151050061

 


Subscriber

173763

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात