EPaper SignIn

सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन
  • 151155797 - LOKENDRA KUMAR 0



मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के ग्राम भानबरड में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन हो रहा है भागवत कथा का वाचन श्री श्री मनोज कृष्णानंद महाराज द्वारा किया जाएगा, जिसमें आसपास क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भागवत कथा का रसपान करेंगे गुरुवर ने कहां की श्राद्ध का महीना चल रहा है और अपने बड़े बुजुर्गों को जो हमसे बिछड़ गए हैं और भगवान के श्री चरणों में पहुंच गए हैं, उनकी आत्मा की शांति के लिए इस माह में जो भी कथा सुनता है निश्चित ही उसके मृत परिजनों को आत्मीय शांति प्राप्त होती है, आज प्रथम दिन कलश यात्रा भगवान श्री रामचंद्र जी के मंदिर से निकाली गई और ग्राम के प्रमुख मार्गो से होते हुए भगवती स्थल श्री रेवा गुर्जर मंगल भवन में पहुंची ग्राम वासियों ने मुख्य चौराहे पर अपने घर के सामने कलश यात्रा का भव्य स्वागत वंदन अभिनंदन किया और पंडित जी का आशीर्वाद प्राप्त किया कलश यात्रा में ग्राम के किरण बिरला, जगदीश मालवीया, सालकराम मालवीया जीवनलाल करोड़ा बालकराम सेजगाया, रोहित रांडवा सहित आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे, देखे लोकेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 151155797 

 

 


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात