आगरा प्रियंका गांधी आज फतेहाबाद में करेंगी रोड शो, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने डाला डेरा भोपाल दिल्ली के बाद भोपाल में हड़कंप! झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना, चेकिंग के बाद किया रवाना देहरादून पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का निधन, सीएम पुष्‍कर सिंह धामी के लिए छोड़ी थी सीट चंडीगढ़ बल्ड डोनेशन कैंप से खुली 14 साल पुराने मर्डर केस की गुत्थी, पुलिस चार वर्ष पहले बंद कर चुकी थी केस होशियारपुर पंजाब से पड़ोसी मुल्क को सेना की जानकारी भेजता था पाक जासूस, बदले में मिलती थी मोटी रकम; गिरफ्तार पटना लालू के साले साधु यादव की मुश्किलें बढ़ीं, 23 वर्ष पुराने मामले में करना होगा सरेंडर लखनऊ सीपीआई नेता अतुल कुमार अंजान का निधन, लखनऊ के अस्‍पताल में ली अंतिम सांस
EPaper SignIn
आगरा - प्रियंका गांधी आज फतेहाबाद में करेंगी रोड शो, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने डाला डेरा     भोपाल - दिल्ली के बाद भोपाल में हड़कंप! झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना, चेकिंग के बाद किया रवाना     देहरादून - पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का निधन, सीएम पुष्‍कर सिंह धामी के लिए छोड़ी थी सीट     चंडीगढ़ - बल्ड डोनेशन कैंप से खुली 14 साल पुराने मर्डर केस की गुत्थी, पुलिस चार वर्ष पहले बंद कर चुकी थी केस     होशियारपुर - पंजाब से पड़ोसी मुल्क को सेना की जानकारी भेजता था पाक जासूस, बदले में मिलती थी मोटी रकम; गिरफ्तार     पटना - लालू के साले साधु यादव की मुश्किलें बढ़ीं, 23 वर्ष पुराने मामले में करना होगा सरेंडर     लखनऊ - सीपीआई नेता अतुल कुमार अंजान का निधन, लखनऊ के अस्‍पताल में ली अंतिम सांस    

हाजीपुर प्राथमिक शाला मैं कराया जा रहा है बच्चों से काम
  • 151158958 - PRADEEP PRAJAPATI 0



*हाजीपुर प्राथमिक शाला मैं कराया जा रहा है बच्चों से काम*

प्रदीप कुमार प्रजापति व्यूरो चीफ़ 7000536382

सिरोंज। पिछले लगातार दो वर्षों से कोरोना काल के प्रभाव के कारण बच्चों के भविष्य के खतरे को देखते हुए और इस गंभीर बीमारी का प्रभाव बच्चों शिक्षा पर ना पड़े इसको लेकर सरकारों ने पिछले 2 वर्षों से शासकीय विद्यालय पूर्णता बंद रखे हुए थे जैसे तैसे कोरोना का प्रभाव कम होता दिखा तो सरकारों ने बच्चों की शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए विद्यालय खोलने का मन बनाया 20 सितंबर से प्रदेश के सभी शासकीय स्कूल प्राथमिक स्तर से लेकर हाई और हायर सेकेंडरी तक खोल दिए गए हैं परंतु प्राथमिक स्तर के स्कूल खुलने के बाद उन में पसरी गंदगी और वहां पर फैली कूड़ा करकट की सफाई किसी सफाई कर्मचारी से ना करवाते हुए विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों ने वहां पर पढने आए बच्चों से कराई जा रही है।

*मुख्यमंत्री के सपनों को चकनाचूर कर रहा है शिक्षक*

एक तरफ देश की केंद्र सरकार और दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लाख कोशिशों कर रही है और शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के नाम पर लाखों-करोड़ो खर्च कर रही है। शिक्षकों को मोटा वेतन दिया जा रहा है वही साफ सफाई और स्वच्छता को बनाए रखने के नाम पर भी लाखों करोड़ों रुपए शासन की तरफ से विभागों को दिए जाते हैं उसके बाद भी शिक्षा के हालात में कोई सुधार आता दिखाई नहीं दे रहा है। कहीं न कहीं कई मामलों शिक्षा का स्तर पर विगढ़ता दिख रहा है शासकीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही नजर आती है क्योंकि शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग से लेकर जन शिक्षा केंद्र तक अधिकारियों की भरमार पड़ी हुई है ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से लेकर बीआरसी, सीआरसी और संकुल केंद्रों पर शासकीय स्कूलों की जांच के लिए बड़े-बड़े शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों का गठन किया जाता है पर उसके बाद भी शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर तो एक तरफ स्कूलों की हालत भी बद से बदतर बनी हुई है कई बार खबरों के प्रकाशन के बाद भी आज तक शहर के किसी भी अधिकारी ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को की जांच करने का प्रयास नहीं किया।

*शासकीय स्कूलों में पदस्थ कर्मचारी शिक्षक नहीं देती शिक्षा पर ध्यान बच्चों का भविष्य हो रहा अंधकार में*

सिरोंज तहसील शिक्षा विभाग भी हमेशा सुर्खियों आया दिन छाया रहता है शासकीय स्कूलों में पहली शिक्षा की अव्यवस्था एवं शासकीय शिक्षकों के द्वारा बच्चों की पढ़ाई लिखाई को लेकर आए दिन सोशल मीडिया से लेकर समाचार पत्रों में भी खबरें प्रकाशित होती रहती हैं पर उसके बाद भी ऊपर से ले तक नीचे तक के सारे शिक्षा अधिकारी का शिक्षा की तरफ कोई ध्यान नहीं है। ना ही शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इसी तरह के ठोस कदम उठाए जाते बस शिक्षा के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए का खर्च जरूर शासन द्वारा  किया जाता है वो  शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक की सभी  शासकीय विद्यालयों से निकाल लिया जाता

*शासकीय माध्यमिक शाला हाजीपुरविद्यालय मैं शिक्षा व्यवस्था बदहाल, बच्चों से कराया जा रहा काम*

सिरोंज शहर के हाजीपुर मोहल्ले में जन शिक्षा केंद्र के पास स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में शासकीय शिक्षकों के द्वारा विद्यालय में पढ़ने आ रहे बच्चों से पढ़ने की जगह काम कराया जा रहा है स्कूल की साफ सफाई से लेकर फैली अव्यवस्था को बच्चे साफ कर रहे हैं वहीं शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा बैठकर उनसे कार्य करा रहे हैं

आखिर कैसे इस तरह शिक्षा का स्तर सुधरेगा और कैसी बच्चों की भविष्य का निर्माण हुआ जो बच्चे विद्यालय में पढ़ने के लिए आते हैं उन्हीं बच्चों से यदि विद्यालय की साफ-सफाई और आगे का कूड़ा करकट साफ कराया जाएगा तो फिर बच्चों का भविष्य कहां तक जाएगा यह तो सोचने वाली वात है।

अक्सर देखा गया कि स्कूलों में पढ़ने आने वाले नौनिहालों से शिक्षक पढ़ाई की जगह काम करा रहे हैं। अभिभावक शायद अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिलाने के लिये स्कूल भेजते हैं। लेकिन यह शिक्षक नन्हे-मुन्ने बच्चों से मजदूरी करवाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ करते हैं। कुछ इसी प्रकार का ताजा मामला

सिरोंज के शासकीय माध्यमिक शाला हाजीपुर मैं आया है जहां छोटे बच्चे अपने भविष्य को तराशने आते हैं । लेकिन , यहां के शिक्षक द्वारा उनसे पढ़ाई की जगह काम कराते नजर आए जब स्कूल का ड्रेस पहनकर बच्चों को स्कूल मैं गैती फावड़ा चलाते हुए देखा गया।

इनका कहना--- शासकीय माध्यमिक शाला प्रभारी को फोन लगाया तो बताया गया की मे एक महीने से छुट्टी पर हू --- जाहिद खान स्कूल प्रभारी शासकीय माध्यमिक शाला हाजीपुर सिरोंज

इनका कहना---मैं अभी एक कार्यशाला में इसके बाद आप से बात करता हूं --- योगेश मारकंडे
जिला पंचायत सीईओ

जनपद शिक्षा केन्द्र प्रभारी ओम प्रकाश रघुवंशी का मोबाइल नंबर बंद आ रहा था। 9977540575


इनका कहना--- हम कल ही इस मामले की जांच कराते हैं और यदि जांच के दौरान बच्चों से काम कराने का मामला सामने आता है और यह सही पाया जाता है तो उस शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

*राकेश सोनी प्रभारी जन शिक्षा केंद्र सिरोंज*.


Subscriber

173836

No. of Visitors

FastMail

आगरा - प्रियंका गांधी आज फतेहाबाद में करेंगी रोड शो, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने डाला डेरा     भोपाल - दिल्ली के बाद भोपाल में हड़कंप! झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना, चेकिंग के बाद किया रवाना     देहरादून - पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का निधन, सीएम पुष्‍कर सिंह धामी के लिए छोड़ी थी सीट     चंडीगढ़ - बल्ड डोनेशन कैंप से खुली 14 साल पुराने मर्डर केस की गुत्थी, पुलिस चार वर्ष पहले बंद कर चुकी थी केस     होशियारपुर - पंजाब से पड़ोसी मुल्क को सेना की जानकारी भेजता था पाक जासूस, बदले में मिलती थी मोटी रकम; गिरफ्तार     पटना - लालू के साले साधु यादव की मुश्किलें बढ़ीं, 23 वर्ष पुराने मामले में करना होगा सरेंडर     लखनऊ - सीपीआई नेता अतुल कुमार अंजान का निधन, लखनऊ के अस्‍पताल में ली अंतिम सांस