EPaper SignIn

फिरौती की मांग 20 लाख रुपये करने वाले आरोपी को ब्यावरा सिटी पुलिस ने 24 घंटे में किया गिफ्तार...
  • 151111950 - NARENDRA SAHU 0



फिरौती की मांग 20 लाख रुपये करने वाले आरोपी को ब्यावरा सिटी पुलिस ने किया गिफ्तार

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया राजगढ़ जिला ब्यूरो चीफ़ नरेंद्र साहू की यह ख़बर ब्यावरा से

मोबाइल फोन पर एक परिवार को जान से मारने की दे रहा था धमकी, फिरौती के रूप में 20 लाख की कर रहा था मांग

मध्य्प्रदेश राजगढ़ ज़िले के ब्यावरा शहर में क्राइम सिरीयल देखकर अपराधिक दुनिया की ओर रुख करने वाले कई अपराधियों ने बड़े-बड़े जघन्य अपराध घटित कर अपने जीवन को तबाह कर लिया है। ऐसा ही एक मामला शहर में आया है जिसमें एक व्यक्ति ने टेलीविजन पर आने वाले प्रोग्राम क्राइम पेट्रोल को देखकर एक प्रतिष्ठित परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे डाली। यही नहीं उसके द्वारा परिजनों की जान बक्शने के ऐवज में फिल्मी स्टाइल में उनसे फिरौती की मांग की, पर कमजोर योजना के चलते पुलिस के हत्ते चढ़ गया। मंगलवार को फरियादी महेश अग्रवाल द्वारा सिटी थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी कि एक अज्ञात व्यक्ति मोबाइल फोन पर उन्हें एवं उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है एवं फिरौती के रूप में 20 लाख रुपए की मांग की जा रही है। सिटी थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर द्वारा मामले में वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया ओर प्राथमिक जांच के बाद अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 386, 507 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी राजपालसिंह राठौर द्वारा गठित टीम ने सूझ बूझ एवं तत्परता से काम करते हुए धमकी भरे मैसेज भेजने वाले आरोपी की तलाश शुरू की। आसपास पूछताछ करने और मुखबिर की सूचना पर संदेही दीपक लववंशी को गिरफ्तार किया गया। संदेही दीपक लववंशी उम्र 22 साल निवासी ग्राम गंगाहोनी से पूछताछ की गई इस दौरान उसने अपने परिवार के गरीब होने एवं छोटी-मोटी नौकरी कर पैसा कमाने जैसे कई बातों का सहारा लेकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की परंतु आखिरकार वह पूछताछ के आगे टूट गया और अपनी जरूरतों के चलते उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर है और आज से करीब 6 माह पहले उसने ब्यावरा क्षेत्र में ही रहने वाले एक व्यक्ति को दी गई धमकियों के बारे में अखबार एवं लोगों से सुना था, टीवी पर आने वाले प्रोग्राम क्राइम पेट्रोल देख कर भी योजना तैयार की जिसके चलते उसे शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने की यह तरकीब सूझी और उसने ब्यावरा शहर के रहने वाले फरियादी महेश अग्रवाल और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने सहित फिरौती के रूप में 20 लाख रुपए देने को लेकर अन्य मैसेज भेजना शुरू किए। पुलिस टीम द्वारा आरोपी दीपक लववंशी को हिरासत में लिया गया वही उसके बताए अनुसार एक मोबाइल शहर स्थित एक ढाबे से जप्त किया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक विष्णु मीणा, आरक्षक चंदनसिंह, रामकुमार रघुवंशी, प्रआर चालक संजय बाथम सहित साइबर सेल की टीम से आरक्षक शशांक सिंह यादव, रवि कुशवाह का योगदान रहा।


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात