EPaper SignIn

हिमाचल: चंबा-भरमौर नैशनल हाइवे डंगा धंस जाने से बडे बाहनो के लिए अवरूद्ध
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



 

 

हिमाचल प्रदेश, जिला शिमला: चंबा- भरमौर नैशनल हाइवे सडक मार्ग पर बुधवार दोपहर बाद दुनाली के समीप डंगा धंस जाने से मार्ग पर बडे बाहनो की आवाजाही बंद हो गई, नैशनल हाइवे के कनिष्ठ अभियंता नेहा ने वताया की मार्ग पर छोटे बाहनो की आवाजाही शुचारू रुप से चल रही है, व डंगे का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसके की कल दोपहर तक लगने की संभावना है, मार्ग बंद होने से बसों में सफर कर रहे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पडा, व बसों की अदला - बदली से उन्हें अपने गंतव्यों तक पंहुचने में देरी हुई।

बुधवार दोपहर एक बजे जब डंगा गिरा, तो उस समय एनएच से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। डंगा गिरने से एनएच बड़ी गाड़ियों के लिए बंद हो गया है जबकि, छोटी गाड़ियों की आवाजाही जारी है। एनएच के बड़ी गाड़ियों के लिए बंद होने से भरमौर-होली से चंबा की ओर आने वाली बसें और ट्रक सड़क किनारे ही खड़े कर दिए गए हैं। वहीं, एनएच प्रबंधन के अधिकारियों का दावा है कि वीरवार देरशाम तक एनएच बड़े वाहनों के लिए बहाल हो सकता है।


फ़ास्ट न्यूज इंडिया प्रदेश इंचार्ज रत्न चंद की रिपोर्ट
ID 151049876
Date- 23/09/2021


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात