EPaper SignIn

दातागंज तहसील में मौसमी बरसात के कारण अधिवक्ताओं के विस्तर जलमग्न
  • 151118621 - BHAGVAN DAS 0



यूपी के जिला बदायूं थाना दातागंज तहसील में मौसमी बरसात के कारण अधिवक्ताओं के विस्तर जलमग्न होने के कगार पर है  आपको बता दें दातागंज तहसील काफी पुरानी तहसीलों में गिनी जाती है यहां अब से कुछ वर्ष पूर्व संपूर्ण तहसील का नवीनीकरण किया गया था लेकिन तहसील के अंदर बनाए गए आर सी सी के मार्ग काफी नीचे होने की वजह से तहसील परिसर में बरसात का पानी भर गया जिसके कारण अधिवक्ताओं को बुधवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा तहसील परिसर में अधिवक्तागण ज्यदातर चैम्बर की तहसील परिसर में पड़ी खाली जगह पर अपने निजी टीन सैड बनाकर वैठते है बहीं से बादकारियों का आना जाना होता है लेकिन बुधवार को बरसात का पानी टीन सैडो के नीचे भर गया जिसके कारण अधिवक्ताओं एंव वादकारियों को तहसील भवन में भागकर घुसना पड़ा जिसके कुछ अधिवक्ता चैम्बरों में फस गये और न्यायालय के कार्य निपटाने के लिये समय से न्याचालय नहीं पहुंच सके जिसके कारण अधिकांस मुकदमों में आग्रिम तिथि लगा दी गयी जिसके कारण वादकारियों को मायूष होकर लौटना पड़ा। भगवान दास रिपोर्ट/151118621


Subscriber

173740

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात