EPaper SignIn

हिमाचल: भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर ने की केन्द्रीय नेतृत्व से मुलाकात
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



 

 

हिमाचल प्रदेश, जिला चंबा: जनजातिय क्षेत्र भरमौर पांगी विधायक जियालाल आजकल दिल्ली में डटे हुए हैं जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व उनकी धर्मपत्नी मंगल पांडे से मुलाकात कर अपने 4 वर्षों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड भी उनको सौंपा है! अब राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई है कि मुलाकात के दौरान विधायक जियालाल की कार्यप्रणाली को भाजपा हाईकमान ने सराहा है सूत्रों की माने तो आगामी चुनावों के लिए पार्टी हाईकमान ने जियालाल को कमर कसने के लिए मिशन 2022 की तैयारियों को कहा है !पिछले विधानसभा चुनावों मे भरमौर विधानसभा से मंत्री रहते ठाकर सिंह भरमौरी को उनकी अपनी होम पंचायत सहित ज्यादातर बूथों पर भारी लीड से बढत लेने मे जिया लाल कामयाब रहे थे व अभी हाल ही में भरमौर व मैहला ब्लॉक मे पंचायती राज चुनावों मे एकतरफा जीत से जिया लाल का कद बढा है ! जहां पहली बार जिला परिषद का वाईस चेयरमैन अपने करीबी हाकम राणा को पांगी किलाड़ वार्ड से बनाने मे भी कामयाब रहे हैं जो शायद पिछले विधानसभा चुनावों मे पांगी घाटी से भारी लीड देना का उपहार रहा है ! अब पांगी पंचायत चुनावों मे क्या परिणाम रहता है उस पर पूरी निगाहें हैं ! जियालाल की भाजपा हाई कमान द्वारा पीठ थपथपाना , फिलहाल भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट चहवानों की लंबी लाइन पर पानी फिरता नजर आ रहा बाकी भविष्य के गर्व मे क्या है वह उसी समय पर ही पता लगेगा!


फ़ास्ट न्यूज इंडिया प्रदेश इंचार्ज रत्न चंद की रिपोर्ट
ID 151049876
Date- 23/09/2021


Subscriber

173755

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात