EPaper SignIn

कजरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
  • 151045438 - PRADEEP KUMAR MISHRA 0



यूपी के प्रयागराज जिले के हंडिया क्षेत्र के ग्राम सभा रामनाथी में कजरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ सुरेश चंद्र मौर्य रहे ।इस दौरान उनका माला पहनाकर आयोजक मंडल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ सुरेश चंद्र मौर्य द्वारा गायक कलाकारों का माला पहनाकर स्वागत किया । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि देश की पुरानी सांस्कृतिक लोककला को जीवित रखने में युवाओं का विशेष सहयोग  रहा है जो पुरानी परंपराओं को जीवित रखते हुए आगे बढ़ाने को तत्पर हैं। एक तरफ जहां कजरी चैता फागुनी बिरहा आदि के कार्यक्रम धीरे-धीरे विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गए थे ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन करके जीवित  रखने का सराहनीय कदम उठाया गया है। कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में लोक कलाकारों को विशेष महत्व दिया गया था नए नए कार्यकारी योजनाएं भी चलाई गई थी परंतु आज सभी योजनाएं धीरे-धीरे दम तोड़ती नजर आ रही हैं जिन्हें सहेजने की जरूरत है। आयोजक लोहिया यादव राम लोलारख केशव यादव ग्राम प्रधान रामनाथी ने सभी के प्रति आभार जताया। गायक कलाकार जय करन यादव एवं केशव राम यादव की टीम ने अपने गीतों से लोगों का मन मोह लिया जिन्हें पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सपा बृजलाल यादव पारसनाथ शर्मा बुधीराम बिंद सुरेश यादव मौजी लाल प्रधान राधेश्याम मौर्य रवि यादव बघेल यादव जवाहर वर्मा राजेंद्र प्रसाद मौर्य माला प्रति सरोज राजू पाल गोलू यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे। देखे हंडिया से प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट 

151045438


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात