EPaper SignIn

बाल विकास परियोजना के तहत 28 नवजात बच्चियों की माताओं को महालक्ष्मी किट दी !
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0



गदरपुर। पोषण माह के चतुर्थ सप्ताह में अप्रैल 2021 के बाद जन्मी 28 बालिकाओ की माताओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
सकैनिया रोड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ गीता जोशी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ब्लाक क्षेत्र की विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 28 नवजात बच्चियों की माताओं को किट प्रदान करते हुए इसके प्रयोग एवं लाभ की जानकारियां प्रदान की गई। सीडीपीओ गीता जोशी ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि छः माह तक नवजात शिशु को केवल स्तनपान कराने व छः माह के बाद ऊपरी आहार आवश्यक रूप से देना चाहिए ताकि शिशु को स्वस्थ एवं निरोग रखा जा सके। उन्होंने बताया कि मां के दूध से ही बच्चे को स्वस्थ्य रखा जा सकता है। इस मौके पर सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं लाभान्वित महिलाएं मौजूद थी।

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया प्रदेश संवाददाता उत्तराखंड शाहनूर अली 151045804


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात