EPaper SignIn

सम्भल की भूमि पर मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के कर कमलों द्वारा 275 करोड़ 62 परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण शिलान्यास
  • 151030950 - SURENDRA SINGH 0



यूपी के जनपद सम्भल में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विधानसभा जनपद संभल के असमोली 45.05 करोड़ रुपए के 132 केवी विद्युत उपकेंद्र कैला देवी की परियोजनाओं का किया शिलान्यास,
जनपद में 36.91 करोड़ 91 एकड़ भूमि पर रिजर्व पुलिस लाइन का शिलान्यास, विधानसभा चंदौसी में 9.489 की नवीन मंडी स्थल चंदौसी में आधुनिकीकरण परियोजना का लोकार्पण, एवं विधानसभा चंदौसी में 1.33 करोड़ चंदौसी के अंतर्गत पलथामिठनपुर मैं कृषि विज्ञान केंद्र का प्रशासनिक भवन निर्माण परियोजना का लोकार्पण किया।
इस प्रकार कुल 275 करोड़ की 62 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश की सरकार गरीबों को आवास, शौचालय, विद्युत, आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड तथा मुफ्त में राशन दे रही है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद संभल पावन स्थल कैला देवी पर्यटन एवं विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। और माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद संभल पौराणिक एवं ऐतिहासिक काल में विभिन्न नामों से जान गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया कि प्रदेश एवं केन्द्र की सरकार के द्वारा सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। एक भारत श्रेष्ठ भारत बनने की तरफ अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना के क्षेत्र में रोज नए कीर्तिमान बन रहे है। यूपी में सुरक्षा का माहौल है।

प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मंच पर विराजमान सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले साधारण व्यक्ति ने योगी बनकर समाज समाज को दिशा देने का काम किया और आज मुख्यमंत्री बनकर गरीबों एवं असहाय लोगों को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। और माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा साढ़े 4 साल में एक भी दिन बिना अवकाश लिए दिन-रात दलित, वंचित अगड़े, पिछडो का हित हो इसके लिए कार्य किया जा रहा है
सम्भल से ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट 151030950,


Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail