EPaper SignIn

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत पंचम चरण में 120 राजस्व गांवों की डीपीआर का हुआ अनुमोदन
  • 151116453 - SHYAM MOHAN SHARMA 0



डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज जयपुर (राजस्थान) ::श्याम मोहन शर्मा                                                                                       आईडी नंबर :: 151116453   

जयपुर, 21 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की डीपीआर (विस्तृत कार्य-योजना) के अनुमोदन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। पंचम चरण के अन्तर्गत 120 राजस्व गांवों में ग्रामीण सहभागी नियोजन (पीआरए) गतिविधि कर ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए विस्तृत कार्य-योजना (डीपीआर) तैयार कर ग्राम सभा के अनुमोदन के बाद ब्लाक स्तरीय स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। अभी तक कुल 871 राजस्व गांवों की डीपीआर का अनुमोदन कमेटी द्वारा किया जा चुका है।

इन 120 राजस्व गांवों की विस्तृत कार्य-योजनाओं का अनुमोदन मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मेनेजमेन्ट कमेटी द्वारा किया गया। इससे पूर्व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत अनुमोदित वार्षिक कार्य-योजना अनुसार ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु चिन्हित राजस्व ग्रामों में से प्रथम चरण में 88 डीपीआर व द्वितीय चरण में 265 एवं तृतीय चरण में 202, चतुर्थ चरण में 196 डीपीआर का अनुमोदन किया जा चुका हैं।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती पूजा पार्थ ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत प्रत्येक राजस्व गांव में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण करवाया जाना है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले के कुल राजस्व गांवों के 20 प्रतिशत राजस्व गांव में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण करवाया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 426 (कुल राजस्व गांव का 20 प्रतिशत) स्वच्छता परिसरों के निर्माण हेतु स्वीकृतियां जारी करने का अनुमोदन किया गया है। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में 6 प्लास्टिक निस्तारण केन्द्रों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसका अनुमोदन स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) की बैठक में किया गया जिसके अन्तर्गत बीलवाडी, मोहनुपरा, मौजमाबाद, फागी, माधोराजपुरा, गोविन्दगढ़ में प्लास्टिक निस्तारण केन्द्रों का निर्माण किया जाएगा। बैठक में ओआईसी नीरू मीणा, सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा के लिए कलक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित
जयपुर, 21 सितम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा (बुधवार) से दो-दो सत्रों में सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करवायी जायेगी। दिनांक 22 सितम्बर को सामान्य ज्ञान का प्रश्न-पत्र प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक एवं ऐच्छिक विषयों के प्रश्न पत्र 23 एवं 24 सितम्बर को व दिनांक 28 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक एवं 8 व 9 अक्टूबर को प्रातः 9.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक एवं दोपहर 2.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक दो-दो सत्रों में सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होगी।

जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में 20 सितम्बर से एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो दिनांक 22 सितम्बर को प्रातः 8.00 बजे से परीक्षा समाप्ति तक, 27 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक तथा दिनांक 23 व 24 सितम्बर को व 28 सितम्बर से 6 अक्टूबर, 8 अक्टूबर व 9 अक्टूबर तक प्रातः 7.00 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। जिला स्तरीय परीक्षा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर- 0141-2206699 है। इसके अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष में कार्मिकों को भी नियुक्त कर निर्देशित किया है कि परीक्षाओं के सफल आयोजन हेतु नियुक्त कार्मिक नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहकर परीक्षा आयोजन के समन्वयक के निर्देशानुसार कार्यवाही सम्पादित करेगें।

श्री गढ़ गणेश मंदिर पर पैसेन्जर रोपवे बनेगा

जयपुर, 21 सितम्बर। श्री गढ़ गणेश मंदिर पर पैसेन्जर रोपवे बनाया जायेगा। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। श्री नेहरा ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से यह कार्य महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इससे जयपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, नगर निगम हैरिटेज और वन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।


Subscriber

173740

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात