EPaper SignIn

गोदान एक्सप्रेस के चपेट में आने से बाइक सवार घायल
  • 151106957 - RAKESH 0



उत्तर रेलवे लखनऊ वाया वाराणसी-फैजाबाद रेलवे प्रखण्ड के खेतासराय रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार की दोपहर फाटक बंद होने के बाद भी ट्रैक पार कर रहे एक बाइक सवार युवक गोदान एक्सप्रेस की चपेट में आ गया।जिस से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया, गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।आननफानन में राहगीरों ने क़स्बे में एक ट्रामा अस्तपाल में भर्ती कराया।आरपीएफ ने गाड़ी को कब्ज़े में लेकर कानूनी कार्यवाही में जुटी हुई है। गेट न.55 सी के गेटमैन ज़ाहिद सिद्दीकी ने स्टेशन मास्टर के निर्देश पर दीदारगंज रेलवे क्रॉसिंग को 12:15 पर बंद किया।दो यात्री ट्रेन हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस और गोदान एक्सप्रेस का क्रॉसिंग होनी थी।लूप लाइन पर जौनपुर की तरफ़ से आ रही 9-अप देहरादून एक्सप्रेस-3009 खड़ी हुई।उधर उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनो का लंबा तांता लग गया।शाहगंज से मुंबई जा रही 11056 गोदान एक्सप्रेस 12 :20 मिनट पर गुज़र रही थी तभी अचानक खेतासराय की तरफ़ से एक बाइक सवार बन्द गेट बंद होने के बाद भी ट्रैक को पार कर था, चपेट में आ गया।राहगीरों ने नगर के एक निजीय ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत अभी खतरे से बाहर नही है।युवक ने अपना नाम अजित कुमार 24 वर्ष पुत्र राम लखन ग्राम हरैय्या थाना कप्तान गंज जिला आजमगढ़ बताया।वह अपने दो अन्य साथी प्रह्लाद और विनोद के साथ शाहगंज किसी काम से आये थे।खेतासराय रेलवे क्रॉसिंग पहुँचने पर दोनों साथी गाड़ी से उतर कर ट्रैक को पार कर लिए थे।सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को कब्ज़े में लेकर शाहगंज थाने लाई।आरपीएफ प्रभारी अनूप सिंहा ने बताया कि गाड़ी को कस्टडी में ले लिया गया है।पुलिस इनपर पर कानूनी कार्यवाही करेगी।

फ़ास्ट न्यूज इंडिया जिला संवाददाता जौनपुर राकेश कुमार शर्मा 151106957


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात