EPaper SignIn

मंगलवार से जन सुनवाई हुई प्रारंभ,जनसुनवाई में आये 52 आवेदन
  • 151156788 - AMJAD MANSURI 0



मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में कोरोना के मददेनजर स्थगित हुई जनसुनवाई मंगलवार से पुनः प्रारंभ हुई। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मंगलवार को आयोजित कलेक्टरेट की जनसुनवाई के दौरान 52 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया । जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये। सीएमओ को दिये राशि मांगने की शिकायत का परीक्षण करने के निर्देश जनसुनवाई में बड़वानी के वार्ड क्रमांक 24 के रहवासी एक परिवार ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित हितग्राहियो में आया है। किन्तु नगर पालिका का एक कर्मी उनसे रिश्वत के रूपये मांग रहा है। इसके कारण अभी तक उनके खाते में योजना की राशि नही डाली गई है। संबधित से पूछने पर वह बताता है कि खाता नम्बर गलत हो जाने के कारण यह स्थिति बनी है। बार-बार निवेदन के पश्चात भी उन्हें राशि नहीं मिल पा रही है। देखे बड़वानी से अमजद मंसूरी की रिपोर्ट

 

 

 


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात