EPaper SignIn

सीएचसी पर ब्लड जांच की मशीन को चलाने वाला कोई नही
  • 151112186 - RAMNIVAS 0



यूपी के आगरा जिले के थाना  पिनाहट कस्बा निवासी रामनरेश के 5 वर्षीय पुत्र कान्हा को 3 दिन से बुखार आ रहा था ।मंगलवार सुबह 10 बजे रामनरेश अपने 5 वर्षीय पुत्र कान्हा को दवा दिलवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसकी सीबीसी जांच लिख दी। जब बुखार से पिडित बच्चे क़ा पिता सीबीसी जांच कराने के लिए हॉस्पिटल की लैब पर पहुंचा तो उससे कह दिया कि तुम जांच बाहर करा लो। यहां तो मशीन बंद पड़ी है। जबकि  सीवीसी ब्लड की जांच के लिए करीब 8 लाख रुपये की लागत की एक मशीन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर एक वर्ष पहले भेजी गई थी ।जिसका केमिकल भी आ चुका है।लेकिन उस मशीन को चलाने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई ऑपरेटर नहीं है ।जिसके चलते सीवीसी की जांच कराने वाले मरीजों को बाहर के पैथोलॉजी पर ऊंचे दामों में जांच करानी पड़ रही है ।इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हीमोग्लोबिन, डेंगू ,मलेरिया ,ब्लड सुगर आदि की निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर प्रतिदिन 150 से 175 मरीज आ रहे हैं ।जिनमें से करीब 80 से 90 के मरीज वायरल बुखार के है ।बाकी जुखाम, खांसी व सिर दर्द आदि के आते हैं। है ।

 वहीं इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ विजय कुमार का कहना है कि केमिकल आ चुका है एक दो दिन में मशीन चालू हो जायेगी ।

फ़ास्ट न्यूज इंडिया जिला संवाददाता आगरा राम निवास वर्मा 151112186


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात