EPaper SignIn

पुलिस ने खनन करते ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज
  • 151107572 - AKHILESH SOLANKI 0



यूपी के जनपद बदायूं, उघैती थाना क्षेत्र में 8 दिन में दो ट्रैक्टर ट्राली थाना उघैती पुलिस ने खनन को लेकर सीज किये ट्रैक्टरों के मालिकों का कहना है जब हमारे पास परमिशन है फिर हमारा ट्रैक्टर सीज पुलिस ने क्यों किया कुछ ट्रैक्टर परमिशन दिखा कर दौड़ रहे हैं क्षेत्र में थाना पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए उघैती पुलिस चर्चा में चल रही है पुलिस मुंह देखे कार्रवाई कर रही है पुलिस का कहना है नंबर प्लेट सैलेंसर ना होने के कारण ट्रैक्टरों को सीज किया जा रहा है

खनन अधिकारी जब परमिशन ट्रैक्टरों के मालिक को दे रहे हैं ट्रैक्टरों की कंडीशन नंबर खोल कर क्यों नहीं दे रहे हैं अगर खनन अधिकारी पहले से ही सुचारु रुप से ट्रैक्टर और ट्राली ओं की कंडीशन देखकर परमिशन कर कर दे फिर पुलिस बदनाम नहीं होगी पुलिस परमिशन होने के बावजूद नंबर प्लेट और सैलेंसर पर ट्रैक्टरों को सीज क्यों कर रही हैं इसी बात को लेकर पुलिस का चर्चा का विषय बना जा रहा है
भूशंकर पुत्र किशनपाल बडौली सागरपुर मैं खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली में पीली मिट्टी भरकर ले जा रहा था उधर से चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार आ रहे थे पुलिस ने ट्रैक्टर रुकवा कर उघैती थाने में ले आई और कानून कारवाई करके सीज कर दिया l 

बदायूं से ब्यूरो चीफ अखिलेश सोलंकी की रिपोर्ट 151107572

 

 

 


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात