EPaper SignIn

विधायक व महापौर बोले अभिभावकों के हित में
  • 151113024 - NEENA VERMA 0



यूपी के जयपुर सोडाला में अभिभावक संगठन फीस में राहत की मांग एवं निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पिछले 18 महीनों से आंदोलनरत हैं। प्रतिपक्ष दल भाजपा द्वारा शनिवार को किए गए प्रदर्शन में महिला उत्पीड़न, बिजली की दरों में बढ़ोतरी, बेरोजगारी आदि समस्याओ के साथ अभिभावकों के हित में फीस एक्ट 2016 की पालना एवं उन्हें राहत की मांग को भी प्रमुखता से सम्मिलित किया है, इस अवसर पर जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा, महापौर शील धाभाई, उपमहापौर पुनीत कर्णावत एवं शहर अध्यक्ष राघव शर्मा लाखोंअभिभावकों को राहत दिए जाने एवं फीस एक्ट 2016 की कड़ाई से पालना के समर्थन में खुल कर बोले।अभिभावकों का 11 सूत्री मांग पत्र हाल ही में अभिभावक एकता संघ राजस्थान, राजस्थान पैरंट्स फोरम एवं पैरंट्स वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारि आंदोलन के संयोजक मनीष विजयवर्गीय, हरिओम सिंह चौधरी, विकास अग्रवाल, शंकर अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव लक्ष्मण सिंह से मिले और उन्हें 11 सूत्री अभिभावक मांग पत्र सौपा साथ ही विधानसभा में प्रतिपक्ष पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, शहर अध्यक्ष राघव शर्मा वह उपमहापौर पुनीत कर्णावट से मिलकर भी मांग पत्र पर समर्थन मांगा था। देखे सोडाला से नीना वर्मा की रिपोर्ट 151113024

 

 

 


Subscriber

173772

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात