EPaper SignIn

तीन जैन मंदिरों में हुई मंदिर के सामान व बर्तनों की चोरी
  • 151113024 - NEENA VERMA 0



राजस्थान के जयपुर जिले में जयपुर के उपयुक्त उतर पुलिस कोतवाली द्वारा तीन जैन मंदिरों में हुई मंदिर के सामान व बर्तनों की चोरी की वारदात का किया खुलासा नशे व सट्टे की लत से कर्ज में डूबे युवाओं को अपनाना पड़ा चोरी का रास्ता
जैन मंदिरों से चोरी करने वाले तत्कालीन दो सेवादार व चांदी का सामान खरीदने वाला एक कबाड़ी गिरफ्तार जैन मंदिरों से चोरी चांदी के बर्तनों मूर्तियों को गला कर बनाई 15 किलो चांदी की प्लेट्स व चांदी बेचकर कमाए ₹26,750 रुपए बरामद एक अन्य मंदिर का संपूर्ण माल मोड शुरू का बरामद पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख अनिल ने बताया लालजी सांड का रास्ता चौड़ा जयपुर से 43 किलो 179 की पंचमेरू व बर्तन चोरी हो गए
दीपक जैन व सचिन जैन स्थानीय व्यक्तियों के साथ संगत दी गतिविधियों में संलग्न होने लगे थे तथा दीपक जैन जुलाई 2021 में अचानक गांव चला गया जो अब तक वापस नहीं आया लाल जी सांड के रास्ते से दो अन्य जैन मंदिर में दीपक जैन द्वारा मंदिर की चांदी का सामान चोरी होने की रिपोर्ट पर अभियोग पंजीकृत किए जा कर अनुसंधान प्रारंभ किया, देखे सोडाला से नीना वर्मा की रिपोर्ट 151113024


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात