EPaper SignIn

मानसिक विक्षिप्त बुजुर्ग को भेजा अपना घर कोटा
  • 151127425 - JAYANT PORWAL 0



राजस्थान के जिला झालावाड़ थाना झालरापाटन अंतर्गत राजकीय बालचंद चिकित्सालय झालरापाटन में सांसद कोष से प्रस्तावित और निर्मित रोगियात्री प्रतिक्षालय में विगत कई महीनों से एक मानसिक विक्षिप्त तथाकथित उड़ीसा वाले बाबा नामक वृद्ध ने अवैध तरीके डेरा जमाया हुआ था। उक्त वृद्ध अस्पताल में आने वाले रोगियों के परिजनों को भद्दी भद्दी गालियां देता था और यात्री प्रतीक्षालय के समीप ही मल मूत्र का विसर्जन भी करता था। उक्त वृद्ध के कारण रोगी प्रतीक्षालय में कोई भी परिजन जाने से कतराने लगे थे। उक्त वृद्ध को यहाँ से हटाने के लिए कई सामाजिक संगठनों ने पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के नाम ज्ञापन भी दिया। राजकीय बालचंद सेटेलाइट अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सदानंद ने भी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और झालरापाटन थाना अधिकारी को पत्र भेजकर रोगी प्रतीक्षालय परिसर को खाली कराने की मांग की थी। सभी मांगों का संज्ञान लेकर पालिका प्रशासन ने उक्त वृद्ध को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर रोगी प्रतिक्षालय से हटाकर "अपना घर" कोटा भेजा। देखीये झालरापाटन से जयन्त पोरवाल की रिपोर्ट   151127425


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात