EPaper SignIn

दो आइएएस अधिकारियों के खिलाफ एसीबी को मिले भ्रष्टाचार के ठोस सबूत
  • 151113047 - JAYLAL NAGAR 0



राजस्थान के झालावाड़ जिले में आजीविका कौशल मिशन (आएसएलडीसी) के चेयरमैन और राज्य सरकार के श्रम सचिव नीरज के पवन व प्रबंध निदेशक प्रदीप गवड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को ठोस सबूत मिले हैं। एसीबी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के दोनों अधिकारियों के भ्रष्टाचार से जुड़े पूरी फाइल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजी है। दोनों अधिकारियों को एसीबी अगले एक-दो दिन में पूछताछ के लिए बुलाएगी। पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की संभावना है। एसीबी के अधिकारियों ने इस बारे में तैयार कर ली है। भ्रष्टाचार के एक मामले में पवन पहले भी आठ माह जेल में रह चुके हैं। एसीबी ने दोनों आइएएस अधिकारियों सहित चार लोगों के खिलाफ करीब दो सप्ताह पूर्व एफआइआर दर्ज की थी। उनके मोबाइल फोन की जांच की गई तो कई खुलासे हुए। दोनों के दफ्तर में एसीबी अधिकारियों को भ्रष्टाचार के कई सबूत मिले हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया प्रदेश प्रतिनिधि राजस्थान जयलाल नागर 151113047


Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्‍ली - कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान     मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र