EPaper SignIn

टीकाकारण के बहाने हो गया सैरसपाटा, कैंप में उमड़ी भीड़
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



मुख्य अतिथि नौनिहालों ने फीता काटकर कैम्प का किया उद्घाटन

विशाल रावत ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। खराब मौसम भी लोगों को कोरोना का टीका लगवाने से नहीं रोक पाया। रोटरी क्लब प्रतापगढ़ सेंट्रल और बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी के कैम्प में टीका लगवाने आये लोग उत्साह से लबरेज दिखे। लोगों का कहना था कि तूफानी बारिश के कारण घरों में कैद हो गये तो टीका लगवाने के बहाने सैर सपाटा भी हो गया।
रीवर डेल पब्लिक स्कूल रेलवे स्टेशन के प्रांगण में स्वास्थ्य महकमे के कोविशिल्ड टीका कैम्प का उद्घाटन स्कूल के प्रबंधक इमरान खान ने मुख्य अतिथि छोटे बच्चों संग फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की टीका सभी को लगवाना चाहिए। ये हमारे जीवन को बचाने के लिये। हालांकि मौसम की खराबी से मोबाइल नेटवर्क की समस्या के चलते स्वास्थ्य टीम से सम्पर्क नहीं हो पा रहा था। जिससे कैम्प की शुरुआत देरी से हुई। इससे कोई दिक्कत नहीं आई। टीका लगवाने वालों की भीड़ ने संयम दिखाया। परिवार संग कैम्प में आये उमाशंकर का कहना था कि खराब मौसम के बाद भी रोटरी क्लब और बीबीएफजी वालों ने कैम्प लगवाया। इससे लोगों को काफी सहूलियत हुई। इसके लिए थैंक्यू। टीचर सादिया का कहना था कि कैम्प लगने से अस्पताल में धक्के खाने की जरूरत नहीं पड़ी। इस तरह के कैंप लगने चाहिए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल समन्यवक आकाश दीप शुक्ला, अशरफ अली, शिवेंद्र श्रीवास्तव, प्रीति यादव ने बढ़िया सहयोग किया। फाउंडर राजेश कुमार ने बताया कि 120 से अधिक को टीका लगा। उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कैम्प में उमाशंकर, मोहम्मद अनीश, अश्वनी केसरवानी, शरद केसरवानी, डॉक्टर अनुराग मिश्रा, राजकुमार मोदनवाल, राजेश चौरसिया, रमेश नटराज, वैलेंटियर मोहम्मद खालिद, अरहान का सक्रिय योगदान रहा।


Subscriber

173808

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात